दुर्ग। दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र में गजब मामला सामने आया है। पुलिस ने एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए खुद के घर में आग लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी मां से पैसे मांगे, मांग पूरी नहीं होने पर गुस्से में आकर उसने अपने घर को आग लगा दी थी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

अंडा प्रभारी SDOP हरीश पाटिल ने बताया कि, 2 नवंबर 2024 को, लक्ष्मी श्रीवास ने थाना उतई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका बेटा तरूण श्रीवास शराब के नशे में था और पैसे की मांग कर रहा था। जब उसने अपनी मां से पैसे मांगे, तो लक्ष्मी ने पैसे न होना बताया और मायके चली गईं। शाम को, लक्ष्मी के छोटे बेटे ने फोन कर बताया कि तरूण ने घर में आग लगा दी है, जिससे घरेलू सामान और लकड़ी के सामान जलकर राख हो गए। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वेदव्रत सिरमौर और प्रभारी एसडीओपी पाटन हरीश पाटिल ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने आरोपी की तलाश में जुट कर 01 दिसम्बर 2024 को सूचना के आधार पर आरोपी तरूण श्रीवास को भिलाई के मैत्री गार्डन चौक से गिरफ्तार किया। आरोपी ने कड़ी पूछताछ में घर में आग लगाने की घटना को स्वीकार किया। तरूण श्रीवास को 01 दिसम्बर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी, उप निरीक्षक प्रमोद सिन्हा, सउनि नेमन सिंह साहू, प्रधान आरक्षक महेश देवांगन और आरक्षक राजीव दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।