भिलाई में हत्या से फैली सनसनी, मृतक के सिर पर चोट के निशान

दुर्ग। भिलाई के सुभाष नगर खुर्शीपार इलाके में एक व्यक्ति की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना गुरुवार देर रात की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही।

मृतक का नाम अनिल शर्मा वार्ड खुर्शीपार का रहने वाला है। मृतक के सिर पर चोट के निशाना है। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर और सीएसपी हरीश मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच कर रहे। आसपास के लोगों ने बताया कि यह घटना देर रात की है।

मृतक के परिजन के अनुसार मृतक शराब का आदि था। मृतक के दो बच्चे हैं। पत्नी 10 साल से अलग रहती है। परिजनों की आशंका जताई है कि सुभाष नगर में अवैध शराब बेचने वालों से शराब लेने के दौरान कुछ बहस हुई होगी और फिर मारपीट की नौबत आने के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया होगा। वहीं एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version