रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। विधानसभा रोड में कुछ युवाओं ने नग्न प्रदर्शन किया है। दरहसल मामला फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वाले लोगों के विरोध का है। SC, ST वर्ग के युवाओं ने यह प्रदर्शन किया है। शायद तक छत्तीसगढ़ राज्य के इतिहास में ऐसा प्रदर्शन पहली बार देखा गया है।

प्रदर्शन करने वाले युवक फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर सरकारी नौकरी कर रहे 267 लोगो पर सरकार द्वारा नरमी बरतने के विरोध में विधानसभा के पास प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन तब किया गया है, जब मंत्रियों का काफिला सड़कों से गुजर रहा था। फर्जी जाति प्रमाण पत्र से नौकरी करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ये प्रदर्शन किया है। इस दौरान करीब दर्जनभर युवक पूरी तरह नग्न अवस्था में विधानसभा घेराव करने जा रहे थे।

इन प्रदर्शनकारी युवाओं को नग्न अवस्था में विधानसभा की ओर बढ़ने से पहले ही रास्ते में पुलिस ने इन सभी को हिरासत में ले लिया है। आपको बता दें कि, फर्जी जाती प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी करने वालों को तीन साल पहले ही बर्खास्त करने का आदेश जारी हो चुका है, लेकिन अब तक वे नौकरी में जमे हुए हैं। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि इससे पहले कई बार आंदोलन कर चुके हैं। आमरण अनशन तक कर चुके हैं, लेकिन सरकार फर्जी जाति प्रमाण पत्र वालों को नौकरी से बाहर नहीं कर रही है। ऐसे में मजबूर होकर नग्न प्रदर्शन करना पड़ रहा है।


