- मृतक का भाई भी जेल में बंद
- दारू पार्टी के चलते उठाया ये कदम
- गमछे से बनाया फंदा
भिलाई। दुर्ग जिले में होली के दिन एक युवक ने मामूली बात पर मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि युवक हाल ही में जेल से रिहा हुआ था और दिन भर होली खेलने के बाद उसने अपने पिता से कुछ रकम मांगा, जब उसके पिता ने पैसे देने से मना कर दिया तो नाराज होकर अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार, युवक ने शराब पार्टी करने के लिए अपने पिता से पैसे मांगे थे।
मृतक का भाई भी जेल में बंद
जामुल पुलिस ने बताया कि, मृतक की पहचान अतुल सोनी पिता बलराम सोनी (29 साल) निवासी शिवपुरी आजाद चौक जामुल के रूप में हुई है। मृतक के पिता बलराम ने बताया कि उसके दो बेटे हैं। एक बेटा जेल में है और दूसरा अतुल कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था। उसके बाद से वो घर पर ही रहता था। गलत संगत में पड़कर नशा भी करता था।
दारू पार्टी के चलते उठाया ये कदम
होली के दिन उसने दिन भर महोल्ले में दिन भर होली खेली। इसके बाद पिता से कहा कि उसे दो हजार रुपए पार्टी के लिए चाहिए। पिता ने रुपए देने से मना कर दिया। इस पर अतुल उनसे झगड़ता हुआ अपने कमरे में चला गया। जब काफी देर तक उसने दरवाजा नहीं खोला तो घर वालों उसे आवाज दी। अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ा और देखा तो वो फंदे पर झूल रहा था।
गमछे से बनाया फंदा
अतुल ने कमरे में रखे कूलर में चढ़कर फांसी लगाई। उसने गमछे से फांसी का फंदा बनाया। इसके बाद कूलर के ऊपर चढ़ा और छत पर लगी पंखे की हुक से बांध कर उसमें झूल गया। अतुल ने खुदकुशी क्यों की। उसने मात्र रुपए न मिलने से ऐसा कदम उठाया उसकी पूछताछ पुलिस परिजनों न दस्तों से कर रही है।