बेरोजगार युवाओं के लिए सौगातों वाला रहा भूपेश सरकार का बजट, मुख्यमंत्री ने सभी वर्गों का रखा ध्यान, विकास से बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर: जुल्फीकार

भिलाई। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जुल्फिकार ने बजट पर बयान जारी किया है। जुल्फीकार ने कहा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बजट में छत्तीसगढ़ के युवाओं को खास तोहफा दिया है। यह बजट ऐतिहासिक है। इसे हमेशा याद रखा जाएगा। बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत दी है। उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन राशि को 350 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया। राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ाने की ओर भी काफी ध्यान दे रहे हैं। इसलिए नारायणपुर में मलखंब अकादमी और रायपुर में विश्वस्तरीय बैडमिंटन अकादमी खोली जाएगी। इन सब के अलावा आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्कूल में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोइयों का भी मानदेय बढ़ा दिया गया है। दुर्ग से रायपुर तक लाइट मेट्रो चलाई जाएगी। जुल्फीकार ने कहा कि, युवा वर्ग बजट से गदगद है। छत्तीसगढ़ की जनता अपने मुख्यमंत्री से खुश है। उन्हें पता है कि कका है तो भरोसा है।

Exit mobile version