भिलाई में इंजेक्शन से मासूम की मौत, निजी हॉस्पिटल के खिलाफ शिकायत…अब तक न PM रिपोर्ट आई और न FIR हुई

भिलाई। भिलाई में निजी अस्पताल के लापरवाही से 10 माह के बच्चे की मौत हो गई है। दरहसल बच्चे के पिता के अनुसार अस्पताल के द्वारा उसके 10 माह के बच्चे को AZITHROMYCIN 500MG का इंजेक्शन लगाया गया, जो की 10 माह के बच्चे के लिए ओवर डोज़ है। बच्चे के पिता ने आरोप लगाते हुए आगे कहा की पोस्ट मोर्टेम की न अब तक प्राथमिक रिपोर्ट आई है, न ही अब तक FIR दर्ज की गई है। उन्होंने आशंका जताई है की यह पूरा मामला एक षडयंत्र है। उन्होंने कहा की मेरे बेटे के साथ हुए हृदय विदारक घटना की जानकारी आप सब को मिल चुकी होगी। अस्पताल ने मेरे बच्चे के साथ गलत किया है और यह गलती से किया गया है ,ऐसी बात भी नहीं है ,क्युकी इस प्रकार की यह तीसरी घटना है और इनका मकसद पूरा स्पष्ठ हो गया है।

उन्होंने आगे बताया की बीते शाम को 2 सबूत उनके सम्पर्क में आए हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की आज मेरे बेटे के हत्यारों को सजा देने के लिए F.I.R. दर्ज कराने भिलाई -3 थाने 10:30 बजे कृपया अधिक संख्या में पहुंचे, क्योंकि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा में समय अधिक लग रहा और अब तक प्राथमिकत रिपोर्ट भी नहीं आई है, क्योंकि इसमें षडयंत्र की मुझे पूरी आशंका है, मुझे नींद नहीं आती, मेरे बेटे द्वारा हर समय कहते महसूस करता हूँ कि इन्होंने षड्यंत्र करके जानबूझकर मारा है और डेथ विवरण से भी में असंतुष्ट हूं। इन लोगों ने उसे भी गलत बनाया है। इसकी पुष्टि CCTV फुटेज से 100 प्रतिशत हो जाएगी। जब तक आज FIR दर्ज नहीं होगा में थाने से नहीं हिलूंगा आप सब से भी में यही कामना करता हूँ। उन्होंने “प्लीज जस्टिस फॉर माय सन” का स्लोगन कह कर लोगों से मदद मांगी हैं।

Exit mobile version