ये है दुर्ग के “Well Men”: इनके द्वारा बनाई गई सेमी ऑटोमैटिक क्लीनिंग रोबोट से 100 साल पुराने कुओं की हुई थी सफाई… अब भारत सरकार ने दिया पेटेंट

भिलाई। दुर्ग जिले में सन एंड सॉइल प्रोजेक्ट्स के इंजीनियर आदित्य सराफ के द्वारा कुआँ सफाई रोबोट को भारत सरकार ने पेटेंट दे दिया है। आदित्य सराफ को लोग ” Well Men ” के नाम से भी जानते है।

आपको बता दें कि, अभी गत एक वर्ष में दुर्ग शहर के 100 साल से भी अधिक पुराने इंदिरा मार्केट, मोहन नगर कुओं को इन्ही के बनाये सेमी ऑटोमैटिक क्लीनिंग रोबोट के द्वारा सफाई व जिंदा करने का काम किया गया था।

उन्होंने बताया कि, इस कार्य को करने की प्रेरणा उन्हें दुर्ग विधायक अरुण वोरा और दुर्ग महापौर धीरज बाक्लीवाल से मिला। साथ ही दुर्ग निगम प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिला। डिज़ाइन बनाने में बीआईटी दुर्ग के प्रोफेसर नागेंद्र त्रिपाठी और निशांत यादव ने अपना बहुमुल्य समय दिया।

आदित्य सराफ ने बताया कि, Sun & Soil कंपनी का उद्देश्य प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनो का संरक्षण, प्राकृतिक तरीके से करना है बस फर्क ये है कि तकनीक हम नये जमाने की इस्तेमाल करते हैं। वेल क्लीनिंग मशीन या इसे हम क्लीनिंग रोबोट भी कह सकते है। छत्तीसगढ़ में पहली बार इसका इस्तमाल हुआ है।

आदित्य सराफ ने रोबोट का इस्तेमाल करने के बहुत से फायदे बताए :-

  • कुआँ से निकलने वाली जहरीले गैस का खतरा नही रहता, बहुत दिनो से बंद या कचरा भरे कुओ मे यह आम समस्या है
  • कम समय मे सफाई
  • कुआँ के अंदर जाने की आवश्यकता नही के बराबर

जानिए इंदिरा मार्किट के कुओं का इतिहास :-

  • कुओं का इतिहास करीब 100 वर्ष पुराना है
  • 1990 तक स्थानीय लोग इस कुएँ का पानी पिया करते थे
  • पूरे इंदिरा मार्केट का निमार्ण भी इसी कुएँ के पानी से हुआ है

आदित्य सराफ ने बताया कि, कुओं का संधारण व सौंदर्यीकरण कार्य महापौर निधि से हुआ है और इसके मेंटर मेयर धीरज बाकलीवाल हैं। दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा का मार्गदर्शन व तत्कालीन कमिश्नर हरेश मन्डावी का प्रोत्साहन रहा। 2mm स्टील की जाली से लोग इस पर कचरा नही डाल सकेंगे।

Exit mobile version