10 हजार लोगों को मिलेगी जलभराव से राहत: भिलाई निगम ने इंदु IT के समीपस्थ नाला को आगे तक जोड़ने के लिए तैयार किया लेआउट… मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर लोगों ने प्रमुखता से की थी मांग

भिलाई नगर। राजस्व रिकॉर्ड एवं नक्शे के मुताबिक नगर पालिक निगम भिलाई की टीम ने आज इंदु आईटी के समीपस्थ नाला को आगे तक जोड़ने के लिए इंदु आईटी के परिसर के भीतर प्रवेश कर नापा जोखी कर कहां तक नाला जाएगा इसका लेआउट तैयार कर लिया है और स्पष्ट रूप से मार्किंग कर दी है। बारिश के दिनों में समीपस्थ क्षेत्रों में होने वाले जलभराव की विकराल समस्या के समाधान के लिए महापौर नीरज पाल स्वयं घंटों धूप में लेआउट होते तक खड़े होकर निर्देश देते रहे। आला अधिकारियों, इंदु आईटी के संचालक तथा मोहल्ले के निवासियों की मौजूदगी में आज लेआउट का कार्य पूर्ण हो गया है।

लेआउट के मुताबिक चंद्रनगर की ओर से आया हुआ नाला इंदु आईटी के कैंपस के भीतर से होकर दूसरी ओर के नाले में जुड़ेगा। जिसके चलते नाला का प्रवाह सुगमता से हो पाएगा और बारिश के दिनों में लगभग 10,000 लोगों को जलभराव से निजात मिल पाएगा। हालांकि सीमांकन की प्रक्रिया सोमवार को राजस्व के अधिकारियों की मौजूदगी में होनी है जिसके बाद नाला का जद कहां-कहां तक आएगा इसकी स्थिति भी पूर्ण रूप से स्पष्ट हो जाएगी।

राजस्व विभाग के आर आई और पटवारी तथा निगम की टीम सीमांकन के दौरान मौजूद रहेगी और समीपस्थ क्षेत्रों का सीमांकन होगा। इसकी रिपोर्ट के मुताबिक और भी अधिक स्थान मिलने की संभावना प्रबल हो रही है। बहरहाल लेआउट से वर्तमान स्थिति अभी तक स्पष्ट हो चुकी है। आज लेआउट करने के दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, सीनियर पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा, स्थानीय पार्षद अभिषेक मिश्रा, जोन आयुक्त येशा लहरे, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, भवन अनुज्ञा अधिकारी हिमांशु देशमुख, प्रभारी कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया, सहायक अभियंता अरविंद शर्मा, उप अभियंता प्रिया खैरवार एवं बसंत साहू, भवन अनुज्ञा विभाग के दौलत चंद्राकर सहित राजस्व विभाग एवं निगम के तमाम संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात में लोगों ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की थी मांग, महापौर ने गंभीरता से लिया संज्ञान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 8 अप्रैल को जब भेंट मुलाकात में भिलाई के वैशाली नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 शांति नगर दशहरा मैदान में पहुंचे थे, तब लोगों ने चंद्र नगर तथा समीपस्थ वार्ड क्षेत्रों में बारिश के दिनों में जलभराव होने के चलते समस्या से निजात दिलाने की मांग प्रमुखता से की थी। महापौर नीरज पाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तथा काफी वर्षों की समस्या को देखते हुए इसे संज्ञान में लिया है और स्वयं खड़े होकर समस्या के समाधान की ठानी है। महापौर नीरज पाल व आयुक्त रोहित व्यास विगत 2 दिनों से स्पॉट पर खड़े होकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे है। जिसके चलते आज लेआउट की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है तथा दिनांक 15 मई सोमवार को राजस्व के अधिकारियों की मौजूदगी में सीमांकन होगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड, 5 डिग्री...

रायपुर. छत्तीसगढ़ में अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. उत्तर की हवाओं के चलते तापमान 4-5 डिग्री लुढ़का है. मौसम विभाग के मुताबिक,...

CG- घर में बंदन में रंगे नींबू, मिर्च, मरी...

बिलासपुर. जिले के सीपत क्षेत्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. ग्राम देवरी में रहने वाले ग्रामीण के घर किसी ने...

CG Breaking : भाजपा कार्यकर्ता का अपहरण कर नक्सलियों...

बीजापुर. नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से पहले नक्सली बीजापुर में तांडव मचा रहे हैं. आज फिर नक्सलियों ने एक भाजपा कार्यकर्ता का अपहरण...

गीता जयंती पर दुर्ग में “वर्तमान परिस्थितियों में गीता...

दुर्ग। गीता जयन्ती की पूर्व संध्या पर आयोजित वर्तमान परिस्थितियों में गीता की प्रासंगिकता विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम दुर्ग के सरस्वती शिशु मंदिर कसारीडीह...

ट्रेंडिंग