दुर्ग में 22 जनवरी को 1008 भव्य कलश यात्रा, अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर भव्य आतिशबाजी, लेजर लाइट शो और लाइव प्रसारण भी

भिलाई। दुर्ग में अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर 22 जनवरी 2024 को 1008 भव्य कलश यात्रा पद्मनाभपुर पीसीसी ग्राउंड मां सतरूपा शीतला मंदिर होते हुए राम मंदिर कसारीडीह में पूजा अर्चना करते हुए महाराजा चौक पर समापन होगा। तत्पश्चात अयोध्या मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का एलईडी में लाइव प्रसारण दिखाया जायेगा। 3 बजे महाभंडारा शाम 6 बजे से भव्य आतिशबाजी लेजर लाइट शो एलईडी प्रसारण भजन, 2100 दीप प्रज्वलित महाआरती किया जाएगा। इस कार्यक्रम के आयोजन आदर्श गणेश उत्सव समिति महाराजा चौक दुर्ग एवं मातृभूमि सेवा समिति पद्मनाभपुर दुर्ग के द्वारा किया जाएगा। आयोजन दोपहर 12 बजे से शाम 9 बजे तक होगा।