लाठी-डंडे से कॉन्स्टेबल की जमकर पिटाई
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी यानी बिलासपुर में एक आरक्षक की जमकर पिटाई हुई है। आरक्षक की लाठी-डंडे और हाथ मुक्के से पिटाई हो रही है। अब इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला और कुछ युवक आरक्षक को पीटते दिख रहे है। वहीं आरक्षक कहता है की मैं मर जाऊंगा, मुझे छोड़ दो। इसके बाद भी उसकी पिटाई चलते रहती है।
मिली जानकारी के मुताबिक कॉन्स्टेबल अजीत सिंह सिरगिट्टी थाना में पदस्थ है और वो वसूली करने तिफरा में पहुंचा था। दावा किया जा रहा है कि मारपीट करने वाले लोग क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में संलिप्त है और पुलिस का डर बताकर आरक्षक इन लोगों से वसूली करने पहुंचा था। इतने में महिला और कुछ युवक आरक्षक की जमकर पिटाई कर दिए।
वहीं आरक्षक अजीत सिंह ने इस मामले में सिरगिट्टी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरक्षक ने खुद से मारपीट और आरोपियों द्वारा उसकी बाइक रख लेने की बात कही है। साथ ही मारपीट करने वालों ने आरक्षक को कहा है कि जब तक के 25 हजार नहीं देगा तब तक के उसकी बाइक वापस नहीं करेंगे। फिलहाल पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर इसकी जांच कर रही है।