CG – 10वीं की छात्रा ने की आत्महत्या: मामी ने छीना फोन तो भांजी ने फंदे पर लटक दी जान, 5 साल से रह रही थी मामा के घर

10वीं की छात्रा ने की आत्महत्या

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव 10वीं की छात्रा ने सिर्फ इसलिए फांसी लगा ली, क्योंकि उसकी मामी ने उसका मोबाइल छीन लिया था। यह पूरा मामला फरंसगांव थाना क्षेत्र का है।

बता दें, आत्महत्या करने वाली 10वीं की छात्रा अपने मामा के घर पर रह रही थी। वैसे तो वो कांकेर जिले के कोदोभाट की रहने वाली थी। लेकिन पिछले 5 साल से फरसगांव के नयापारा में अपने मामा के घर पर पढ़ाई रह रही थी और पढ़ाई कर रही थी।

मामी ने भांजी तनु का मोबाइल उससे ले लिया, जिसके बाद तनु को काफी गुस्सा आया। इसी गुस्से में उसने सुसाइड करने का मन बना लिया और फांसी लगा ली। जब उसकी मामी मार्केट से वापस घर आई तो उसने देखा कि, भांजी ने आत्महत्या कर ली है।