ऑनलाइन नहीं होंगे कॉलेजों के एग्जाम!: दुर्ग यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. अरूणा ने दिए संकेत…अब रविवार को भी होंगे इन कक्षाओं के एग्जाम, छात्र नेताओं के साथ बैठक के बाद कई जरूरी फैसले

भिलाई। ये खबर दुर्ग यूनिवर्सिटी के उन हजारों-लाखों छात्रों के लिए है जो ऑनलाइन एग्जाम का इंतजार कर रहे हैं। आज दुर्ग यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा ने एक स्पष्ट संकेत दिया है कि आने वाले एग्जाम ऑफलाइन ही होंगे।

आज दुर्ग यूनिवर्सिटी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में साफ-साफ लिखा गया है कि सभी बच्चे ऑफलाइन एग्जाम की तैयारी करें। बेवजह किसी प्रदर्शन का हिस्सा न बनें। पढ़ाई पर फोकस करते हुए परीक्षा की तैयारी करें और अपना भविष्य बेहतर करें।

दरअसल, यूनिवर्सिटी की ओर से एक रिलीज जारी हुआ है। जिसमें बताया गया है कि, हेमचंद यादव विवि, दुर्ग द्वारा छात्रहित में नई पहल की जा रही है। सत्र 2021-22 की प्राइवेट पीजी कक्षाओं की परीक्षाएं रविवार को आयोजित की जाएंगी। यह निर्णय आज प्राइवेट पीजी कक्षाओं के विद्यार्थियों के बड़े प्रतिनिधि मंडल के विवि की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा से भेंट के बाद लिया गया।

उल्लेखनीय है कि पीजी परीक्षा में बैठने वाले प्राइवेट परीक्षार्थियों ने कुलपति, डॉ. पल्टा से आग्रह किया था कि वे लोग या तो नौकरी करते हैं अथवा स्वयं का व्यवसाय चलाते हैं। इससे कार्यालयीन दिवसों में विवि परीक्षाओं के आयोजन से उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ता है। अतः विष्वविद्यालय यदि संभव हो तो उसकी परीक्षा रविवार को ले।

इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए डॉ. पल्टा ने विवि के अधिकारियों की आवश्यक बैठक लेकर प्राइवेट पीजी परीक्षाएं रविवार को आयोजित किये जाने का निर्णय लिया। डॉ. पल्टा ने कहा कि किसी भी धार्मिक पर्व के अवकाश के दिन कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं होगी।

विद्यार्थियों के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा के दौरान डॉ. पल्टा ने बताया कि विद्यार्थी फिलहाल ऑफलाइन परीक्षा की तैयारी करते रहें। परीक्षा ऑफलाइन होगी अथवा ऑनलाइन उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशों पर निर्भर करेगा। विवि शासन के आदेष का शत् प्रतिशत पालन करेगा।

अतः विद्यार्थी विष्वविद्यालय में आकर अनावश्यक प्रदर्शनों से बचे। डॉ पल्टा ने बताया कि प्रतिदिन विभिन्न छात्रसंगठनों से प्राप्त होने वाले ऑनलाइन परीक्षा आयोजन संबंधी ज्ञापनों को मूलरूप से उच्च शिक्षा विभाग को प्रेषित कर दिया गया हैं। अब परीक्षा के ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन प्रणाली पर शासन निर्णय लेगा।

डॉ. पल्टा ने सभी रेगुलर एवं प्राइवेट परीक्षार्थियों से आव्हान किया कि वे निरंतर अपना अध्ययन जारी रखें। यह उनके स्वयं के भविष्य के लिए आवश्यक है। बैठक में विवि के उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल ने जानकारी दी कि सेमेस्टर परीक्षा 2021-22 के कुल 60 में से 48 परीक्षा परिणाम घोषित किये जा चुके हैं तथा शेष 12 परिणाम भी शीघ्र घोषित कर दिये जायेंगे।

डॉ. पटेल के अनुसार वर्तमान में सभी महाविद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षाओं का संचालन जारी है। ये प्रायोगिक परीक्षाएं 15 मार्च तक आयोजित होंगी। विवि मुख्य वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से करने का प्रस्ताव तैयारी कर रहा है। बैठक के दौरान कुलसचिव, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, उपकुलसचिव राजेन्द्र चैहान, सहायक कुलसचिव, डॉ. सुमीत अग्रवाल, हिमांशु शेखर मंडावी, आदि अधिकारी उपस्थित थें।

Exit mobile version