भिलाई। जॉय फाउंडेशन स्कूल, रिसाली भिलाई में 21 जनवरी 2023 दिन रविवार को 18वां वार्षिक उत्सव मनाया गया। समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल रहें।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पप्पू, दीपक चंद्राकर सांसद प्रतिनिधि रिसाली नगर निगम , सुनंदा चंद्राकर पार्षद मैत्री नगर वार्ड 27 और मनीष यादव पार्षद आशीष नगर वार्ड 25 सगामील हुए।

