Bhilai Times

भिलाई में होगा फुटबॉल का बड़ा टूर्नामेंट: ट्विन सिटी सॉकर कप 2023 के लिए इस दिन से शुरू होगा एंट्री… 7-A-SIDE होगा पैटर्न… छत्तीसगढ़ी संस्कृति की होगी प्रस्तुति; जानिए डिटेल्स

भिलाई में होगा फुटबॉल का बड़ा टूर्नामेंट: ट्विन सिटी सॉकर कप 2023 के लिए इस दिन से शुरू होगा एंट्री… 7-A-SIDE होगा पैटर्न… छत्तीसगढ़ी संस्कृति की होगी प्रस्तुति; जानिए डिटेल्स

भिलाई। भिलाई में फ्लोटिंग विंग्स फुटबॉल एकेडमी के द्वारा “ट्विन सिटी सॉकर कप 2023” का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत फरवरी में होगी। 3 फरवरी से लेकर 5 फरवरी तक टीमें इस टूर्नामेंट में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती है। आयोजनकर्ताओं द्वारा एंट्री फीस 21 सो रुपए तय की गई है। टूर्नामेंटमें जीतने वाली टीम को 51 हजार रूपए का नगद इनाम मिलेगा। वहीं उप विजेता मतलब रनर उप टीम को 21 हजार रूपए का नगद प्राइज दिया जाएग।

इस टूर्नामेंट का पैटर्न (सेवन अ साइड) फ्लड लाइट टूर्नामेंट होगा। इसमें प्रत्येक टीम से 7 प्लेयर मैदान में उतरेंगे। ट्विन सिटी कप 2023 के ऑर्गेनाइजर विकास जायसवाल और प्रशम दत्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस टूर्नामेंट को सपोर्ट “सेवक जन फाउंडेशन” ने किया है। प्रदेश में इतने बड़े प्राइस मनी के साथ कोई भी सेवन ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट अब तक नहीं करवाया गया है। जीतने वाले को ₹51000 का नगद इनाम दिया जाएगा फुटबॉल की टीम में 7 प्लेयर एक टीम से खेलेंगे।

ऑर्गेनाइजर विकास जायसवाल और प्रशम दत्ता ने आगे बताया कि, टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे विभिन्न फुटबॉल टीमों की रुकने और खाने की व्यवस्था भी की गई है। इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की प्रस्तुति भी दी जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए पोस्टर में नंबर पर आप बात कर सकते हैं :-


Related Articles