शाही शादी में रायपुर की ED टीम का छापा, महादेव सट्टा ऐप से जुड़े दुबई से लेकर रायपुर-भिलाई के कई लोग हुए थे शामिल, फेरे पूरे किए बिना दूल्हा फरार

भिलाई। जयपुर के कूकस इलाके के फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में एक शाही शादी में रायपुर ईडी की टीम ने छापा मारा। बताया जा रहा है कि इस शादी में 200 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे थे। शादी समारोह में महादेव सट्टा ऐप से जुड़े दुबई से लेकर रायपुर-भिलाई के कई लोग शामिल थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रायपुर ईडी यूनिट को जानकारी मिली थी कि शादी समारोह में महादेव सट्टा ऐप से जुड़े कई लोग शामिल हैं। जैसे ही ईडी ने छापा मारा, दूल्हा सौरभ अहूजा ने हड़बड़ी में फेरे पूरे किए वहां से चुपचाप भाग निकला। वहीं, होटल में रंगरलियां मना रहे 3 मेहमानों को मौके से गिरफ्तार किया गया।

इस शादी में दुबई, रायपुर और भिलाई से आए 250 से ज्यादा मेहमान मौजूद थे। सौरभ अहूजा और उसका साथी हनी अहूजा पहले मामूली हालात में भोपाल में रहते थे। लेकिन महादेव सट्टा नेटवर्क से जुड़ने के बाद दुबई में अपना कारोबार जमाया।

सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने दुल्हन से भी पूछताछ की। जांच में पता चला कि सौरभ आहूजा का कई सट्टेबाजों से लेन-देन था और उसे हवाला के जरिए बड़ी रकम मिली थी।

भोपाल के आरोपियों से भी जुड़ा है तार
सौरभ का नाम भोपाल के ट्रेवल कारोबारी धीरज आहूजा और विशाल आहूजा से जुड़ा है, जिन्हें ईडी पहले ही आरोपी बना चुकी है। इनका कनेक्शन दुबई में बैठे सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल से है, जिन्होंने सौरभ की शादी में मेहमानों की टिकट और होटल की व्यवस्था करवाई थी। जयपुर की कार्रवाई में कई संदिग्ध रंगे हाथों पकड़े गए हैं। दूल्हा मौके से फरार है। ईडी ने डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज जब्त किए हैं और पूछताछ जारी है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – ACB की बड़ी रेड: रिटायर्ड कर्मचारी से...

ACB's big raid क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ में ACB ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। बिलासपुर एसीबी यूनिट ने मुंगेली जिले में एक और बड़ी...

शिवनाथ नदी में पानी की आवक बढ़ी: मोंगरा जलाशय...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश से नदी, नाले उफान पर है। दुर्ग जिले में झड़ी के बीच राजनांदगांव के मोंगरा जलाशय से...

CG News : करंट से पिता-पुत्र की मौत, परिजनों...

बिलासपुर। करंट की चपेट में आने से पिता और बेटे की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया...

CG में 3200 करोड़ का हुआ है शराब घोटाला:...

रायपुर। कांग्रेस की पिछली सरकार में हुए शराब घोटाले की रकम 1100 करोड़ रुपए और बढ़ गई है। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की पड़ताल में इसे...