19 नए जिले ब्रेकिंग: चुनावी साल में मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान… बनेंगे 19 नए जिले और 3 संभाग… देखिए लिस्ट

चुनावी साल में मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, बनेंगे 19 नए जिले

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का चुनावी साल में बड़ा ऐलान किया है. राजस्थान में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की है. राज्य में पहले से 33 जिले थे. अब राजस्थान में कुल 52 जिले होंगे. यहां में पिछले कई दशक से नए जिले बनाने की मांग की जा रही थी. राजस्थान में तीन नए संभाग यानी डिवीजन बनाने का भी ऐलान किया गया है. इसके साथ ही अब राज्य में 10 डिवीजन होंगे.

सीएम ने सदन में नए जिले बनाने की घोषणा हुए बताया कि जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, कोटपुतली, बहरोड़, डीडवाना, दूदू, सांचौर, डीग, शाहपुरा, केकड़ी, सलूंबर, अनूपगढ़, ब्यावर, बालोतरा, गंगापुर सिटी, फलौदी, खैरथल, नीमकथाना, ब्यावर नए जिले होंगे. वहीं, बांसवाड़ा, सीकर और पाली नए संभाग बनेंगे.

राजस्थान में पिछले दो दशक से नए जिले बनाने की मांग हो रही थी. हर राजनीतिक दल के नेता और विधायक नए जिलों की मांग कर रहे थे. गहलोत ने तकरीबन उन सभी इलाकों को जिलों बनाने के ऐलान कर दिया जिनकी मांग हो रही थी. राजस्थान में जिलों की मांग बड़ी राजनीतिक मांग है.

Exit mobile version