Bhilai Times

CG – 2 CMO सस्पेंड: इस वजह से दो नगर पंचायत सीएमओ पर गिरी गाज, सरकार ने किया निलंबित, पढ़िए आदेश

CG – 2 CMO सस्पेंड: इस वजह से दो नगर पंचायत सीएमओ पर गिरी गाज, सरकार ने किया निलंबित, पढ़िए आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो सीएमओ पर गाज गिरी है। दोनों CMO को ससपेंड कर दिया गया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने पेंड्रा नगर पंचायत के सीएमओ अंकुर पाण्डेय और चंद्रपुर नगर पंचायत के प्रभारी सीएमओ मोहन लाल विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया है। पेंड्रा CMO को शासन के निर्देशों का अवहेलना कर कार्य में विलंब करने का प्रयास करने के चलते और चंन्द्रपुर सीएमओ को प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता के संबंध में की गयी शिकायत प्रमाणित पाए जाने पर सस्पेंड किया गया है। इस बाबत नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.


Related Articles