भिलाई। भिलाई कैंप – 2 में दो दिवसीय छत्तीसगढ़ी देवी जस गीत एवं झांकी प्रतियोगिता होने वाली है। 18 और 19 जनवरी को इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। चेतन छत्तीसगढ़िया के महामंत्री चंद्र प्रताप टंडन ने बताया की ये कार्यक्रम का आयोजन युग निर्माण स्कूल, शारदा पारा, कैंप – 2 भिलाई में होगा। साथ ही झांकी और गायन प्रतियोगिता किया जाएगा। इस श्रेणी में इनाम भी रखा गया है।
देखिए क्या-क्या है कार्यक्रम–
