छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सली फिर से आमने-सामने: जंगल में हुई मुठभेड़… 2 नक्सली का एनकाउंटर, एक महिला माओवादी शामिल… विस्फोटक भी मिले, पिछले एक हफ्ते में कितने नक्सली हुए ढेर…? जानिए

सुकमा। छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठबेड़ को लेकर बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। हफ्तेभर में एक के बाद एक नक्सली-पुलिस मुठभेड़ का मामला सामने आ रहा है। सुकमा के भेज्जी थाना क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में जवानों ने LOS (लोकल ऑपरेशन स्क्वॉड) कमांडर और महिला नक्सली का एनकाउंटर किया है। जवानों की टुकड़ी 8 लाख रुपए के इनामी नक्सली के आने की सूचना पर रवाना हुई थी। वहां से लौटने के दौरान ही माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग का पुलिस के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और 2 नक्सलियों को ढ़ेर कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, DRG, कोबरा, CRPF 219 के जवान अलग-अलग स्थानों से दंतेशपुरम के जंगल की ओर रवाना हुई थीl फोर्स को यह सूचना मिली थी कि LOS कमांडर और 8 लाख का माओवादी मड़कम एर्रा अपने कुछ नक्सली साथियों के साथ दंतेशपुरम के जांगल में मौजूद है। इसके बाद जब सोमवार सुबह जवानों की अलग-अलग टुकड़ी जंगल की तरफ से लौट रही थी। उसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवानों ने भी मोर्चा खोल दिया। करीब आधे घंटे तक दोनों तरफ से ताबड़तोड़ क्रॉस फायरिंग हुई। उसके बाद माओवादी जंगल का सहारा लेकर भागने में कामयाब हो गए।

मुठभेड़ के बाद जवानों ने जब मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया, तब मौके से मड़कम एर्रा और महिला माओवादी एलओएस कमांडर और एलओएस सदस्य पोडियम भीमे की लाश बरामद किया गया। इसके अलावा मौके से हथियार, भारी मात्रा में आर्म्स एम्युनेशन और नक्सल सामग्री बरामद हुई है। इलाके में सर्चिंग जारी है। जवानों के लौटने के बाद ही अधिक से अधिक जानकारी सामने आ सकेगी।

एक दिन पहले भी हुई थी मुठभेड़
दैनिक भास्कर डिजिटल की रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य के बॉर्डर पर रविवार की भी सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी हुई जिसमे जवानों ने 2 माओवादियों को ढेर कर दिया। मारे गए एक माओवादी का शव बरामद कर लिया गया था। साथ ही घटनास्थल से एक हथियार भी बरामद किया गया था। एक हफ्ते पहले ​​​​ बीजापुर जिले के भोपालपट्‌टनम इलाके से लगे छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर भी पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में भई C-60 फोर्स के जवानों ने 3 माओवादियों को ढेर कर दिया था। फोर्स को सूचना मिली थी की बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद है जिस आधार पर वह वहां गयी थी। एनकाउंटर में बड़े कैडर के माओवादी और पेरिमिली दलम कमांडर बिटलू मंडावी के ढेर होने की खबर निकल कर सामने आ रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसमपर्क जारी:...

दुर्ग। दुर्ग में लोकसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसम्पर्क लगातार जारी है। शुक्रवार को...

गंदगी फैलाने वालों का नाम होगा पब्लिक: समझाने के...

रिसाली। रिसाली निगम द्वारा बार-बार संमझाईस के बाद भी मिक्स कचरा देने वाले स्वच्छता के दुश्मन का नाम अब सार्वजनिक किया जाएगा। यही नहीं...

भिलाई में दामाद ने अपने साथी के साथ मिलकर...

भिलाई। भिलाई में गुरुवार को तब सनसनी मच गई जब खबर सामने आई की भिलाई में गोलीकांड हुआ दामाद ने अपने ससुर पर गोली...

भिलाई में नाबालिग से रेप, ट्रैन से UP भागने...

भिलाई। दुर्ग जिले में नाबालिग लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है। ये मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। क्योकि पीड़िता नाबालिग है...

ट्रेंडिंग