CG – होली से पहले 208 लोग अरेस्ट: गुंडे-बदमाश और वारंटियों के खिलाफ पुलिस ने चलाई धरपकड़ मुहिम… बलात्कार के फरार आरोपी समेत 208 गिरफ्तार

बिलासपुर। एसपी संतोष सिंह के कप्तानी सम्हालते ही जिले में अपराध पर नकेल कसने और अपराधियों पर कानून का डर बैठाने के लिए बिलासपुर पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर 3 दिन का एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत 208 स्थाई व गिरफ्तारी वारंटी पकड़े गए, जो बरसों से फरार चल रहे थे। इसमें हत्या के प्रयास, बलात्कार,छेड़छाड़,मोबाइल फोन से अश्लीलता फैलाने के आरोपी के अलावा मारपीट,व चेक बाउंस के आरोपी गिरफ्तार किये गए। इसके अलावा 185 गुंडे-बदमाशों के घर भी पुलिस ने दबिश दी। इस अभियान के लिए पुलिस की टीमें आधी रात को अथवा तड़के घर में छापा मारती रहीं।

इस कार्रवाई के दौरान कई फरार अपराधी भी गिरफ्तार किए गए हैं। एएसपी राजेन्द्र कुमार जायसवाल ने बताया कि इस कार्रवाई में 133 गिरफ्तारी और 75 स्थाई वारंटी पकड़े गए हैं, जो कई साल से फरार थे। फरार आरोपियों में छेड़खानी, दुष्कर्म, मारपीट, चाकूबाजी, चेक बाउंस जैसे केस के अपराधी शामिल हैं।

एएसपी राजेन्द्र कुमार जायसवाल ने बताया कि, अपराध पर नकेल कसने और आगामी त्यौहार को देखते हुए अपराधियों व गुंडे-बदमाशों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों को 3 दिन विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया गया था,जिसका सुपरविजन वे खुद और एडिशनल एसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा, गरिमा द्विवेदी, सीएसपी संदीप पटेल व पूजा कुमार कर रहीं थी।

Exit mobile version