23 साल का लड़का, 18 से 30 की लड़कियों का था दीवाना: टच में थीं 700 से ज्यादा महिलाएं और युवतियां… डेटिंग ऐप के जरिये करता था बात, प्राइवेट वीडियो और फोटो का करता था डिमांड… फिर शुरू होता था ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल, पढ़िए कैसे एक छात्रा के शिकायत पर भंडाफोड़ हुआ इस रैकेट का

23 साल का लड़का, 18 से 30 की लड़कियों का था दीवाना

नई दिल्‍ली। देश की राजधानी दिल्‍ली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दिल्‍ली यूनिवर्सिटी की एक गर्ल स्‍टूडेंट की शिकायत पर दिल्‍ली पुलिस ने एक मामले की छानबीन शुरू की थी. पुलिस टीम ने जो सपने में भी सोचा था, ऐसे रैकेट का पर्दाफाश किया. चलिए एक सवाल का जवाब दीजिए…एक युवक कितनी लड़कियों या महिलाओं को एक ही वक्‍त में अपने प्रेमजाल में फंसा सकता है. एक, दो, तीन, चार या फिर दर्जनभर. यदि आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो एक बार फिर से विचार कीजिए. दिल्‍ली पुलिस ने एक ऐसे शख्‍स को गिरफ्तार किया है, जो 700 से ज्‍यादा महिलाओं के टच में था. खास बात यह है कि 23 साल का आरोपी शख्‍स 18 से 30 साल की उम्र की लड़कियों और महिलाओं को ही टारगेट करता था. खुद को अमेरिकी और ब्राजीलियन मॉडल बताकर शिकार को अपने जाल में फांसता था. दिल्‍ली की साइबर पुलिस ने इसका भंडाफोड़ किया है.

दिल्‍ली पुलिस की साइबर टीम ने पूर्वी दिल्‍ली के शकरपुर इलाके से 23 साल के तुषार बिष्‍ट को हिरासत में लिया है. तुषार खुद को वेस्‍टर्न कंट्री का मॉडल बताकर डेटिंग ऐप के जरिये लड़कियों-महिलाओं से दोस्‍ती करता था और फिर कुछ दिनों के बाद इनसे प्राइवेट वीडियो और इंटिमेट तस्‍वीरें मंगवाकर ब्‍लैकमेलिंग का खेल शुरू कर देता था. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि तुषार खुद को अमेरिका का मॉडल बताता था. इसके बाद बंबल, स्‍नैपचैट आदि जैसी डेटिंग साइट के जरिये वह महिलाओं से संपर्क साधता था और फिर उनसे बात कर उन्‍हें अपनी जाल में फंसाता था. इसके बाद ब्‍लैकमेलिंग का गंदा खेल शुरू होता था.

टारगेट पर रहती थीं ये महिलाएं
वेस्‍ट दिल्‍ली के डीसीपी विचित्र वीर ने इस घटना के बारे में विस्‍तार से बताया. उन्‍होंने कहा कि खुद को अमेरिका बेस्‍ड फ्रीलांस मॉडल बताते हुए तुषार वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर के इसतेमाल से फर्जी आईडी बनाता था. वह अपने अकाउंट के लिए ब्राजील के मॉडल की तस्‍वीरों का प्रयोग करता था. तुषार बिष्‍ट डेटिंग एप पर फेक प्रोफाइल क्रिएट कर 18 से 30 साल आयुवर्ग की महिलाओं और लड़कियों को फांसता था. पुलिस ने बताया कि वह बंबल, स्‍नैपचैट और व्‍हाट्सऐप यूजर्स को खासतौर पर निशाना बनाता था. डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि आरोपी महिलाओं से लगातार मीठी-मीठी बातें कर उनका विश्‍वास हासिल करता था. इसके बाद युवतियों और महिलाओं से उनका निजी वीडियो और पिक्‍चर्स हासिल कर लेता था. तुषार इसके बाद इसे लीक करने की धमकी देकर ब्‍लैकमेलिंग का खेल शुरू करता था. इन महिलाओं से पैसे भी ऐंठता था.

700 से ज्‍यादा महिलाएं बनीं शिकार
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी ने बम्बल पर 500 से अधिक महिलाओं और स्नैपचैट और व्हाट्सऐप पर 200 अन्य के साथ बातचीत की थी. आरोपी के मोबाइल फोन में आपत्तिजनक साक्ष्य थे, जिनमें पीड़ितों का आपत्तिजनक डेटा, एक वर्चुअल मोबाइल नंबर और जबरन वसूली से जुड़े फाइनेंसियल ट्रांजेक्‍शन की डिटेल शामिल था. पुलिस ने विभिन्न बैंकों से जुड़े 13 क्रेडिट कार्ड भी जब्त किए हैं. यह मामला पिछले साल 13 दिसंबर को सामने आया था, जब दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह साल की शुरुआत में बम्बल पर आरोपी के साथ जुड़ी थी. आरोपी ने छात्रा का प्राइवेट वीडियो और फोटो हासिल कर उससे पैसे ऐंठने लगा था. पीड़िता ने अपने परिवार को इसके बारे में बताया फिर पुलिस में शिकायत दी गई.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – ASP पोस्टिंग: दो एडिशनल एसपी को मिली...

रायपुर। राज्य पुलिस सेवा के दो अफसरों की सेवा राज्य सरकार ने प्रतिनियुक्ति पर ली है। एएसपी वेदव्रत सिरमौर को जहां महाप्रबंधक छत्तीसग प्रर्यटन...

दुर्ग: अवैध धान खरीदी/बिक्री करने वालो पर राजस्व एवं...

दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार राजस्व एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा उपार्जन केन्द्रों में फर्जी/अवैध धान की बिक्री रोकने सतत् कार्यवाही...

CG – महंगाई भत्ता को लेकर बड़ी खबर: नगरीय...

रायपुर। राज्य शासन ने नगरीय निकायों के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स के महंगाई राहत में वृद्धि की है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने...

19 जनवरी को साय कैबिनेट की अहम बैठक: हो...

रायपुर। 19 जनवरी को साय कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि सोमवार को आचार संहिता का...

ट्रेंडिंग