Good News: रिसाली हॉस्पिटल में 1 से प्रसव के साथ ही मिलेगी 24 घंटे जांच सुविधा… इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब हर हफ्ते सोनोग्राफी; होम मिनिस्टर साहू की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति के साथ बैठक में कई फैसले

  • स्टाफ निर्धारित समय पर अपनी सेवाएं दे रहे है कि नही सुनिश्चित करे: गृहमंत्री
  • रिसाली हॉस्पिटल में 1 अप्रैल से सातों दिन 24 घंटे सुविधा
  • उतई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गार्डन का निर्माण
  • निकुम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर हफ्ते होगा सोनोग्राफी

रिसाली। रिसाली क्षेत्र वासियों के लिए गुड न्यूज़ है। रिसाली के 30 बिस्तर सरकारी अस्पताल में 1 अप्रैल से प्रसव सुविधा के साथ ही बीमार जरूरतमंदों को 24 घंटे जांच सुविधा मिलेगी। यह निर्णय दुर्ग ग्रामीण विधायक व लोक निमार्ण और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता वाली जीवनदीप समिति की बैठक में लिया गया। मंत्री ने रिसाली नगर पालिक निगम के सभागार में निकुम , उतई व रिसाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के समस्याओं और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से चर्चा की।

स्टाफ निर्धारित समय पर अपनी सेवाएं दे रहे है कि नही सुनिश्चित करे: गृहमंत्री
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि त्वरित इलाज और बीमार को राहत पहुँचाने के लिए अस्पताल की स्थापना की गई है। जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बाद मंत्री ने कहा कि बीएमओ डॉ देवेंद्र बेलचंदन इस बात को सुनिश्चित करे कि डॉक्टर व अस्पताल स्टाफ निर्धारित समय पर अपनी सेवाएं दे रहे है कि नही। उन्होंने कहा कि दुर्ग जिला अस्पताल में दबाव अधिक रहता है। ऐसे में अगर सामुदायिक अस्पताल बेहतर कार्य करे तो दबाव कम होगा। गंभीर मरीज को ही जिला अस्पताल भेजें। दबाव कम होने से बेहत्तर इलाज होगा। मंत्री ने सभी अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के साथ विजिट कर मौके पर ही कार्ययोजना बनाने की बात कही।

रिसाली हॉस्पिटल में 1अप्रैल से सातों दिन 24 घंटे सुविधा
रिसाली में 30 बिस्तर का नवीन अस्पताल है। संसाधन का अभाव है। 1 अप्रैल से सातों दिन 24 घंटे सुविधा शुरू की जाए। बीएमओ डॉ देवेंद्र आवश्यक उपकरण और प्रसव व्यवस्था के लिए संसाधन पर विशेष ध्यान दे। मंत्री साहू ने निगम आयुक्तआशीष देवांगन व एसडीएम मुकेश रावटे को अस्पताल भवन के लिए 20 हजार वर्गफीट जगह चिन्हित करने निर्देश दिए।

उतई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गार्डन का निर्माण
स्थानीय जनप्रतिनधियो के सहयोग से अस्पताल परिसर में गार्डन का निर्माण किया जाएगा। साइकिल- स्कूटर स्टैंड को व्यवस्थित तरीके से बनाया जाए। ताकि मरीज को खुला वातावरण और शुद्ध हवा मिले। प्रभारी डॉक्टर को अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को समय पर सेवाएं देने सुनिश्चि करने कहा गया।

निकुम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर हफ्ते होगा सोनोग्राफी
माह में एक बार दी जाने वाली सोनोग्राफी सुविधा को सप्ताह में एक बार किया जाए। 108 संजीवनी सुविधा का स्टॉपेज प्वाइंट निकुम में भी किया जाए।अस्पताल में सेवाए देने अनियमित कर्मचारी रखने कलेक्टर से स्वीकृति ली जाए। डॉक्टर की कमी को दूर करने आउटसोर्सिंग के तहत कार्य योजना बनाई जाए। स्टाफ समय पर उपस्थित है कि नही इसकी सतत मॉनिटरिंग की जाए।

रिसाली मेयर शशि सिन्हा और अन्य रहे मौजूद
जीवन दीप समिति की बैठक में रिसाली महापौर शशि सिन्हा, उतई नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी , जनपद सदस्य रूपेश देशमुख , सभापति केशव बंछोर , स्वास्थ्य विभाग प्रभारी गोविंद चतुर्वेदी , एसडीएम मुकेश रावटे , निगम आयुक्त आशीष देवांगन , बीएमओ डॉ देवेंद्र बेलचंदन , डीपीएम ऋचा मेश्राम,डॉ पुन्ना लाल भगत , डॉ मनीषा ठाकुर , डॉ देवेंद्र बंजारे, बीईटीओ राजेन्द्र डहरिया व विनय रामटेके आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वॉटर वुमन शिप्रा पाठक...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली "वॉटर वुमन" के नाम...

CG – 10वीं की छात्रा की मौत का हुआ...

Death of 10th class student revealed रायपुर। रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में छात्रा की हत्या मामले का पटाक्षेप हो गया है। पिछले महीने 10वीं...

खरोरा हत्याकांड : बॉयफ्रेंड निकला हत्यारा, दूसरे से अफेयर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में खरोरा में हफ्तेभर पहले गायब हुई 10वीं पढ़ने वाली नाबालिग की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।...

दुर्ग के रहने वाले एयर फोर्स जवान की नदी...

दुर्ग। दुर्ग के रहने वाले एयर फोर्स जवान प्रिंसराज यादव की गुरुवार को नैनीताल में कलसा नदी में डूबने से मौत हो गई। दो...