दुर्ग में फायर ब्रिगेड कर्मचारी से लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार: आँखों में मिर्ची पावडर झोंक, चाकू से किया था हमला…मोबाइल और पर्स लेके हो गए थे फरार…1 नाबालिग भी शामिल; वजह जान कर शॉक हो जाएंगे आप

  • 2 आरोपियों ने 1 विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालक के साथ मिलकर दिये थे वारदात को अंजाम
  • 1 वीवो कंपनी का मोबाईल फोन एवं पर्स जिसमें आधार कार्ड, ATM, DL, पेन कार्ड, ID कार्ड और 330/- रूपये और बाइक जप्त
  • एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना कुम्हारी की संयुक्त कार्यवाही
  • नशा करने के लिये पैसा नही होने पर लूट की घटना को दिये थे अंजाम

भिलाई। फायर ब्रिगेड कर्मचारी के चेहरे पर मिर्ची पावडर फेंक कर चाकू से हमला कर लूट के वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपी और विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालक को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। दरहसल 6 जून 2022 को ग्राम जेवरा, दुर्ग निवासी जितेन्द्र ध्रुवे फायर ब्रिगेड ऑफिस रायपुर में डियुटी के बाद अहिवारा होते हुए वापस अपने बाइक (CG 07 BZ 8058) से घर आ रहें थे।

इस दौरान एक पुलिया के पास रत को करीब 10ः45 बजे 3 बाइक सवार लड़कों ने पीड़ित का रास्ता रोका और ऑंख में मिर्ची पाउडर फेंक-कर, हाथ-मुक्का एवं चाकू से मारपीट करते हुए, वीवो कंपनी का मोबाईल फोन एवं पर्स जिसमें आधार कार्ड, एटीएम, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, आई.डी.कार्ड तथा 1700/- रूपये नगद था उसे लूटकर भाग गए। पीड़ित के रिपोर्ट पर थाना कुम्हारी द्वारा अपराध क्रमांक 185/2022 धारा 394,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कुम्हारी थाना पुलिस को इस घटना को गंभीरता से लेते हुए दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव (IPS) के द्वारा माल-मुलजिम की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामदगी करने हेतु निर्देष प्राप्त हुए थे। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) प्रभात कुमार (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) नसर सिद्विकी (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी कुम्हारी निरीक्षक सुधांषु बघेल के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

यह हुए गिरफ्तार :-

  1. शाहिल बंजारे उर्फ मुक्तावन दास, पिता शत्रुहन बंजारे, उम्र 24 वर्ष, ग्राम लिमतरा थाना कुम्हारी जिला दुर्ग
  2. सान्याल चंद्रवंषी, पिता किरित राम, उम्र 19 वर्ष, सा.ग्राम लिमतरा थाना कुम्हारी जिला दुर्ग
  3. विधि के विरूद्ध संघर्षरत् 01 बालक (भारतीय कानून के अनुसार नाबालिग का नाम पब्लिक नहीं किआ जा सकता है। )

इसी दौरान विशेष सूत्रो से पता चला कि ग्राम लिमतरा निवासी शाहिल बंजारे, सान्याल चंद्रवंषी और 01 नाबालिग लड़का नशा करके लगातार मोटर सायकल में एकसाथ देर रात तक घूमते रहते है। सूचना पर लगातार इन संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी। अंततः देर रात में घूमते हुए उक्त तीनों को पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करते रहे किंतु मोबाईल फोन चेक किये जाने पर कुम्हारी की घटना में लूटी गई मोबाईल इनके पास मिलने पर मामला स्पष्ट हो गया।

6 जून 2022 को रात में घूमने के दौरान नशा करने के लिये पैसों की जरुरत होने पर चेटूवा पुलिया के पास 1 मोटर सायकल सवार से तीनो ने साथ मिलकर मारपीट एवं चाकू मारकर मोबाईल फोन व पर्स लूटना कबूला, जिससे आरोपियों एवं विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालक की निषानदेही पर 01 नग वीवो कंपनी का स्मार्ट मोबाईल फोन एवं पर्स जिसमें आधार कार्ड, एटीएम, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, आई.डी.कार्ड और 330/- रूपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल CG 04 LC 2798 जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना कुम्हारी से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना कुम्हरी से सउनि अजय सिंह एवं एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर.चंद्रषेखर बंजीर, सत्येन्द्र मढ़रिया, आरक्षक रिंकू सोनी, नितिन सिंह, राकेष चौधरी, अरविंद मिश्रा, रमेष पाण्डेय, विक्रान्त यदु की उल्लेखनीय भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – महिला की संदिग्ध मौत, फंदे पर लटका...

महिला की संदिग्ध मौत, फंदे पर लटका मिला शव कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गुरुवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो...

दुर्ग में लॉ की स्टूडेंट्स से रेप: शारीरिक संबंध...

दुर्ग। दुर्ग जिले में 26 वर्षीय लॉ की स्टूडेंट्स से बलात्कार का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़िता की सहेली का भाई है। पहले...

कांग्रेस पर भाजपा की उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा का करारा...

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि कल विश्व श्रम दिवस के उपलक्ष्य पर छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए संचालित...

भाजपा ने आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन विजन ऑफ विकसित...

रायपुर। गुरुवार 2 मई को राजधानी रायपुर के महाराजा अग्रसेन कालेज ऑडिटोरियम में बुद्धिजीवी सम्मलेन विजन ऑफ विकसित भारत, 2047 का भारत आयोजन किया...

ट्रेंडिंग