दुर्ग। दुर्ग में मंत्री यादव हत्यकांड का मुख्य आरोपी अक्षत दुबे और उसेक साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। दुर्ग में बस स्टैंड पार्किंग के ठेकेदार श्रीराम यादव उर्फ मंत्री यादव हत्याकांड में शामिल हिस्ट्रीशीटर और पूर्व पार्षद अजय दुबे के भतीजे मुख्य आरोपी अक्षत दुबे को दुर्ग पुलिस ने भिलाई से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में अक्षत समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तारी कर चुकी है। वहीं, एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की क्राइम टीम लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को अक्षत के बस्तर भागने की सूचना मिली थी, जिस पर टीम रवाना की गई। लेकिन लोकल इनपुट की मदद से अक्षत को गुरुवार को भिलाई में पकड़ा गया। दुर्ग पुलिस की टीम ने हत्याकांड में शामिल आरोपी वंश राजपूत को वारदात के दूसरे दिन पकड़ लिया था। वहीं अक्षत दुबे के साथी शुभम शर्मा उर्फ पंडित को राजनांदगांव से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अब अमिताभ उर्फ चंदू दुबे की तलाश कर रही है।

21 मई मंगलवार की रात दुर्ग के गंजपारा चौक में सरेराह में आपसी रंजिश को लेकर गैंगस्टर मंत्री यादव की हत्या कर दी गई थी। मृतक मंत्री यादव पचरीपारा दुर्ग में रहता था, जो दुर्ग बस स्टैंड का पार्किंग ठेकेदार था। मृतक के साथी ने बताया था की इस हत्या में किसी दुबे का हाथ है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस ने हत्या की इस मामले में पुलिस एक फरार आरोपी की तलाश कर रही है।


