छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3 नए केस; जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए 4 सैंपल भेजे गए ओडिसा… राजधानी रायपुर से 2 और दुर्ग में मिला 1 पॉजिटिव; कलेक्टर मीणा ने कहा दुर्ग संवेदनशील डिस्ट्रिक्ट…पढ़िए जिले का सेटअप

दुर्ग। कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके मद्देनजर जिला स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना की कुल 3 नए मामलों की पुष्टि हुई। इसमें से दो राजधानी रायपुर तो एक दुर्ग जिले से था।

कोरोना संक्रमण को लेकर दुर्ग जिले में फिर से सावधानी बरतने का जिला प्रशासन ने निर्देश दिए हैं। यहां शुक्रवार को एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही 4 सैंपल जीनोम सीक्वेसिंग टेस्ट के लिए ओडिसा लैब भेजे गए हैं। दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने स्वास्थ्य विभाग को कोविड वैक्सीनेशन और टेस्टिंग बढ़ाने के लिए भी कहा है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस मिलना अभी भी बंद नहीं हो रहे हैं। वर्तमान में राज्य में 7 कोरोना पॉजिटिव केस एक्टिव है। वहीं दुर्ग जिले में एक एक्टिव केस मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल कोरोना को लेकर जिले में किसी प्रकार का कोई संकट न होने की बात कही है।

दुर्ग कलेक्टर मीणा ने कहा कि फिलहाल कोरोना गाइड लाइन को लेकर कोई सख्ती नहीं बरती जा रही है, लेकिन लोग अभी से इसे लेकर ऐतिहात बरतें। कलेक्टर ने जिले में टीकाकरण और टेस्टिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संकट से निपटने के लिए पूरी तैयारी है। पिछले कोरोना काल को देखा जाए तो दुर्ग जिला काफी सेंसटिव रहा है। यहां तेजी से एक्टिव केस बढ़े और मौते भी हुई थीं। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

कोरोना संक्रमण की बात करें छत्तीसगढ़ में अब तक 11 लाख 77 हजार 748 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इसमें अकेले दुर्ग जिले से 1 लाख 19 हजार 866 केस एक्टिव मिले हैं। वहीं 1913 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है।

सेटअप

केंद्रएचएफएनसीबाईपेपवेंटिलेटरसीरिंज पंपऑक्सीजन बेड
जंबो कोविड19075430100
जिला अस्पताल06021940255
सुपेला अस्पताल0201020201
सीएचसी धमधा0101000000
सीएचसी बोरी0101000000
सीएचसी अहिरवारा0101022000
सीएचसी कुम्हारी0101021600
सीएचसी निकुम0101000000
सीएचसी उतई0101000000
सीएचसी पाटन0201022001
सीएचसी झींट0503044001

छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति

कुल संक्रमित1177748
कुल अस्पताल से डिस्चार्ज178669
कुल आईसोलेशन984926
वर्तमान में पॉजिटिव07

दुर्ग में कोरोना की स्थिति

कुल संक्रमित119866
कुल अस्पताल से डिस्चार्ज15852
कुल आईसोलेशन102100
कुल ठीक हुए मरीज117952
कुल मौतें1913
वर्तमान में पॉजिटिव07

डाटा श्रोत: दैनिक भास्कर

खबरें और भी हैं...
संबंधित

गंदगी फैलाने वाले हो जाएं सावधान! भिलाई आयुक्त के...

भिलाईनगर। नगर पालिका निगम भिलाई की टीम क्षेत्र में नियम विरुद्ध कार्य अथवा निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।...

मतदान एवं संगवारी मतदान केंद्रो, पिंक बूथ व्यवस्था का...

दुर्ग। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के आदेश पर नगर पालिक निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देशानुसार शहर क्षेत्र अंतर्गत मतदान...

दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने तेज...

दुर्ग। जैसे जैसे लोकतंत्र का महापर्व सात मई नजदीक आ रहा वैसे वैसे कांग्रेस के दुर्ग लोकसभा के युवा एवं कर्मठ प्रत्याशी राजेंद्र साहू...

दुर्ग में नवविवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आ...

दुर्ग। दुर्ग जिले में एक बार फिर से दहेज़ प्रताड़ना का मामला सामने आया है। इस मामले में नवविवाहिता ने प्रताड़ित होकर फिनाईल पी...

ट्रेंडिंग