भिलाई। भिलाई के नेहरू नगर स्थित गुरुद्वारा नानकसर में HDFC Bank के सहयोग से गुरु नानक चैरिटेबल पॉली क्लीनिक में दो दिवसीय मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर गुरु नानक देव जी के 555 वे प्रकाश पर्वत के उपलक्ष्य में लगा। इस अवसर पर 30 लोगों ने रक्तदान किया बालाजी ब्लड सेंटर भिलाई ने रक्त लेने में हमारी मदद की। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक श्वेता चिचोलिकर, महेंद्र ठाकरे, दीपक कुमार, पूजा बाजपेई, बालाजी ब्लड सेंटर भिलाई के नयन गुल्हाने, नरोत्तम वर्मा, चेतन साहू, वेंकटरमन वर्मा उपस्थित थे। गुरुद्वारा के प्रबंधक मनमोहन सिंह, सुखवंत सिह, अमरीक सिंह, दोसांझ आदि ने रक्तदाताओं का सम्मान किया गया।
