रेल यात्रियों की मुसीबत नहीं हो रही कम: 34 ट्रेनें फिर रद्द… रेलवे ने 9 जुलाई तक बढ़ा दी ट्रेनों के रद्द होने की समय सीमा… दुर्ग, राजनांदगांव से सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ी

रायपुर। रेल सफर करने वाले यात्रियों की मुसीबत कम नहीं हो रही है। रेलवे ने 24 जून तक रद 34 ट्रेनों (एक्सप्रेस और लोकल) का समय बढ़ाकर नौ जुलाई कर दिया है। कोयला संकट की वजह से ट्रेनों का परिचालन स्थगित किया गया है। रेलवे ने सबसे पहले 23 अप्रैल से 24 मई तक के लिए ट्रेनों का परिचालन स्थगित किया था। इसके बाद बढाकर 24 जून कर दिया गया।

लोगों को उम्मीद थी कि 24 जून से राहत मिलेगी, लेकिन उससे पहले ही नौ जुलाई तक के लिए ट्रेनों के पहिए थमे रहने के आदेश जारी हो गए। लोकल ट्रेन रद होने से भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव और भाटापारा से सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना पड़ रहा है। निरस्त ट्रेनों में 22 एक्सप्रेस व 12 लोकल ट्रेन शामिल हैं।

रद्द होने वाली एक्सप्रेस गाड़ियां

  • 25 जून से 9 जुलाई तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 24 जून से 8 जुलाई तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 25 जून से 9 जुलाई तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

  • 24 जून से 8 जुलाई तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 25 जून से 9 जुलाई तक अंबिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुरी -जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 27 जून एवं 4 जुलाई को नांदेड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12767 नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

  • 29 जून एवं 6 जुलाई को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12768 संतरागाछी- नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 29 जून एवं 6 जुलाई को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति- संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 जून एवं 7 जुलाई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

  • 27, 30 जून, 4 जुलाई एवं 7 जुलाई को भुनेश्वर से चलने वाली 12880 भुनेश्वर से कुर्ला बाई वीकली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 29 जून एवं 2, 6 व 9 जुलाई को (04 दिन) गाड़ी संख्या 12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – भुबनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 28 जून एवं 05 जुलाई को (02 दिन) गाड़ी संख्या 22866 पुरी – लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

  • 30 जून एवं 7 जुलाई को (02 दिन) गाड़ी संख्या 22865 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 24, 25 जून एवं 1, 2 एवं 8 जुलाई को (05 दिन) गाड़ी संख्या 12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 26, 27 जून एवं 3, 4 व 10 जुलाई को (05 दिन) गाड़ी संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

  • 26 जून एवं 3 जुलाई को (02 दिन) गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम – लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 28 जून एवं 5 जुलाई को (02 दिन) गाड़ी संख्या 22848 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -विशाखापट्टनम साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 27, 28 जून एवं 4 व 5 जुलाई को (04 दिन) गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर–भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

  • 30 जून एवं 2, 7 व 9 जुलाई को (04 दिन) गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी- बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 25, 30 जून एवं 2, 7 व 9 जुलाई को (05 दिन) गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर -बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 28 जून एवं 3, 5, 10 व 12 जुलाई को (05 दिन) गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर -बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

रद्द होने वाली मेमू गाड़ियां

  • 25 जून से 9 जुलाई तक बिलासपुर एवं रायगढ़ रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08738/08737 बिलासपुर –रायगढ़ – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 25 जून से 9 जुलाई तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 24 जून से 8 जुलाई तक रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

  • 25 जून से 9 जुलाई तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 25 जून से 9 जुलाई तक इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08754 इतवारी–रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 25 जून से 9 जुलाई तक रामटेक से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08755 रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

  • 25 जून से 9 जुलाई तक रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08705 रायपुर- डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 25 जून से 9 जुलाई तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08706 डोंगरगढ़-रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 24 जून से 8 जुलाई तक गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया रद्द रहेगी।
  • 25 जून से 9 जुलाई तक गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 28 जून को बिलासपुर से चलने वाली 17481बिलासपुर-तिरूपति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

आंशिक रूप से रद्द रहने वाली गाड़ी

  • 25 जून से 9 जुलाई तक गाड़ी संख्या 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस कोरबा-गेवरा रोड़ के मध्य रद्द रहेगी।

ट्रैफिक कम, पावर ब्लॉक के नाम से तीन गाड़ियां कैंसिल
इधर, उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मण्डल में पामा-रसूलपुर गोगूमऊ -भीमसेन जंक्शन सेक्शन मे दोहरीकरण का काम चल रहा है। इसके लिए 7 से 16 जुलाई तक ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा।

इसकी वजह से कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसी तरह ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मण्डल के टिटलागढ़-थेरूबाली सेक्शन में 28 जून को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक का काम किया जाएगा।

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 11 एवं 14 जुलाई को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ रद्द रहेगी।
  • 12 एवं 15 जुलाई को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

  • 4, 6, 11 एवं 13 जुलाई को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-मानिकपुर जंक्शन होकर चलेगी।
  • 3, 5, 10 एवं 12 जुलाई को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर जंक्शन-प्रयागराज होकर चलेगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दुर्ग लोकसभा से...

दुर्ग। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के ऊर्जावान प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने दुर्ग भिलाई के श्री...

रिसाली के बूथों में शत-प्रतिशत मतदान कराने रिसाली निगम...

रिसाली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को। तीसरे चरण में ही दुर्ग में मतदान होना है। ऐसे में रिसाली निगम...

दुर्ग में एक ही दिन में अवैध शराब बेचने...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले 24 घंटों में पुलिस ने दो अलग-अलग इलाकों से दो अवैध...

रिसाली में SLRM में कचरा छटाई के नाम पर...

रिसाली, दुर्ग। रिसाली निगम क्षेत्र में गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग कर उसे डिस्पोज करने के एवज में निगम से मोटी रकम लेने...

ट्रेंडिंग