Bhilai Times

CG ब्रेकिंग: 36 डीएसपी के हुए तबादले, शिल्पा साहू को दुर्ग IG कार्यालय तो नीलेश को भेजा गया रायपुर… देखिए लिस्ट में किसे कहां मिली पोस्टिंग

CG ब्रेकिंग: 36 डीएसपी के हुए तबादले, शिल्पा साहू को दुर्ग IG कार्यालय तो नीलेश को भेजा गया रायपुर… देखिए लिस्ट में किसे कहां मिली पोस्टिंग

रायपुर। छत्तीसगढ़ में तीन दर्जन राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है। आईसीयूडब्लू दुर्ग में पदस्थ शिल्पा साहू का तबादला आईजी कार्यालय दुर्ग रेंज, उप पुलिस अधीक्षक लाइन दुर्ग निलेश द्विवेदी का तबादला उप पुलिस अधीक्षक लाइन रायपुर, कौशल किशोर वासनिक कबीरधाम से उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, वीरेंद्र चतुर्वेदी रायपुर से पुलिस मुख्यालय रायपुर ,प्रदीप येरेवार कोरबा से खैरागढ़- छुईखदान-गडई, इफ्तार आरा खैरानी खैरागढ़ छुईखदान गड़ई से चौथी वाहनी माना रायपुर तबादला किया गया है।

देखिए गृह विभाग का आदेश-


Related Articles