दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस ने ऑनलाईन सट्टा एप के खिलाफ एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है। झारखण्ड क्षेत्र में ऑनलाईन जुआ-सट्टा का संचालन हो रहा था। विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से सट्टे के पैसे का लेने-देन किया जा रहा था। 6 आरोपियों के कब्जे से 3 नग लैपटाप, 17 नग मोबाईल, 02 नग पोर्टेबल वाई-फाई राऊटर, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए गए है। अन्य मोबाईल नंबरों का भी खुलासा हुआ है। इसके अलावा अपहरण कर पिस्टल की नोक पर पैसे की मांग करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट किया है। सट्टा के अवैध कारोबार की वसूली के लिए आरोपियों द्वारा लगातार प्रार्थी को डरा धमका कर पैसों की मांग की जा रही थी। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।
दुर्ग पुलिस ने प्रेस रिलीज़ जारी कर बताया कि, विवरण इस प्रकार है कि दुर्ग जिले में महादेव एप्प ऑन-लाईन सट्टा एप्प द्वारा चलने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा (भा.पु.से.) द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (षहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक, (सायबर) प्रभात कुमार (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) आषीष बंछोर (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा (रा.पु.से.) को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देषित किया गया। जिसके परिपालन में टीम द्वारा महादेव आई.डी.ऐप्प के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे, पूर्व में दुर्ग पुलिस द्वारा ऑनलाईन सट्टा कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी, उक्त कार्यवाही के दौरान ऑनलाईन सट्टा महादेव एप्प से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया गया था।
इसी क्रम में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट व थाने की टीम को चौपारण थाना हजारीबाग झारखण्ड में भिलाई के व्यक्तियों द्वारा ऑनलाईन सट्टा महादेव एप्प के संचालन की सूचना प्राप्त हुई, उक्त सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक याकूब मेमन के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा मुताबिक सूचना के आधार पर चौपारण थाना हजारीबाग झारखण्ड में ऑन लाईन सट्टा एप्प रेड्डी अन्ना बुक नंबर 244 का संचालन प्रकाष सिंह एवं अन्य साथियों द्वारा करते हुये 06 आरोपियों को पकड़ा गया उक्त आरोपियों के कब्जे से 03 नग लैपटाप, 17 नग मोबाईल, 02 नग पोर्टेबल वाई-फाई राउटर, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक एवं दस्तावेज जब्त किया गया है। जो कि ऑन लाईन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था। हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही थाना जामुल से की जा रही है। उक्त कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर.षिव तिवारी, चंद्रषेखर बंजीर, आरक्षक जगजीत सिंह, रिंकू सोनी, बालमुकुंद साहू, अभय राय, विक्रान्त कुमार एवं थाना जामुल से सउनि इमानवेल खलखो की सराहनीय भूमिका रही।
आरोपीगण:-
1 प्रकाष सिंह पिता भीम सिंह उम्र 30 वर्ष सा.हाऊसिंग बोर्ड दादर चरोदा भिलाई।
2 आनंद सिंह पिता भीम सिंह उम्र 27 वर्ष सा. हाऊसिंग बोर्ड दादर चरोदा भिलाई।
3 रिषू सिंह पिता भीम सिंह उम्र 25 वर्ष सा. हाऊसिंग बोर्ड दादर चरोदा भिलाई।
4 नितेष कुमार सिंह पिता श्रीकांत सिंह उम्र 26 वर्ष सा.संग्राम चौक केम्प 01 भिलाई।
5 आकाष महानंद पिता मनोज महानंद उम्र 21 वर्ष सा.मॉडल टाऊन इन्द्रा नगर भिलाई।
6 रवि उर्फ गोलू तांडी पिता संजय उर्फ दारा उम्र 29 वर्ष सा.मॉडल टाऊन इन्द्रा नगर भिलाई।
पिस्टल की नोक पर पैसे मांगने वाले भी अरेस्ट
पुलिस के अनुसार, दिनांक 22.07.2023 को थाना भिलाई नगर में प्रार्थी सरकार टंडन पिता स्व. गरीबा टण्डन, उम्र 33 वर्ष, निवासी सेक्टर 7, सडक नं. 21/ए, क्वा.नं. 2/ए भिलाई नगर, द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.07.23 को बलजीत सेठिया उसका साला बब्बी जबरदस्ती प्रार्थी को अपने काले रंग की बलेनो कार क्रमांक ब्ळ07.ब्ड.8628 में बैठा कर सुपेला की ओर ले जाकर कार के अंदर धमकाते हुये बलजीत सेठिया द्वारा काले रंग के लोहे का पिस्टल निकाल कर मेरे कनपटी में टिका कर अपने अवैध व्यवसाय के लिए 05 लाख रूपये की मांग करने लगा, पैसा नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दिया दूसरे दिन दिनांक 19.07.2023 को सुबह फिर से बलजीत सेठिया, बब्बी के साथ आया और फिर पिस्टल कनपटी पर टिका कर धमकाया कि अगर पैसा नहीं दिया तो तुझे जान से मार दूंगा जिससे डरकर प्रार्थी के द्वारा बलजीत सेठिया को न्च्प् के माध्यम से दिनांक 19.07.23 के रात्रि 07ः20 बजे 50000/-रू. एवं रात्रि 08ः20 बजे पुनः 50000/- रू. कुल 01 लाख रूपये भेजा। प्रार्थी की रिर्पोट पर अपराध क्रमांक 404/2023, धारा 365, 386 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग शलभ सिन्हा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के निर्देष प्राप्त हुये थे। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (श हर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक सायबर प्रभात कुमार (भा.पु.से.) एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) दुर्ग राजीव शर्मा (रा.पु.से.), के मार्गदर्षन में प्रभारी एसीसीयु निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में एक विषेष टीम गठित कर आरापियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा तकनीकी सहायता प्राप्त कर आरोपियों को पकड़ने हेतु अलग-अलग टीम गठित की गई, टीम द्वारा आरोपी बलजीत सेठिया एवं मलकीत सिंह उर्फ बब्बी को घेराबंदी कर पकड़ा गया, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक देषी पिस्टल, 03 नग जिन्दा राउण्ड, बलेनो कार एवं मोबाईल फोन जप्त किया गया। आरोपियों को हिरासत में ले कर अग्रिम कार्यवाही थाना भिलाई नगर से की जा रही है। उक्त कार्यवाही में एसीसीयु से सउनि पूर्ण बहादूर, चंद्रषेखर सोनी, राजेष पाण्डेय, शमित मिश्रा, प्र.आर. चंद्रषेखर बंजीर, आरक्षक अनूप शर्मा, खुरर्म बक्ष एवं थाना भिलाई नगर से उप निरीक्षक भागवत ठाकुर, प्र.आर. धनंजय वर्मा, आरक्षक अमित वर्मा, अनिल गुप्ता की उल्लेखनीय भूमिका रही।
नाम आरोपी:-
(01) बलजीत सिंह सेठिया पिता स्व. गोपाल सिंह उम्र 46 वर्ष, निवासी चौहान ग्रिन वैली ठध्13 फ्लैट नं. 02 खम्हरिया, चौकी स्मृति नगर, थाना सुपेला
(02) मलकीत सिंह पिता स्व. अवतार सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी रामनगर सेंट जेवियर्स स्कूल के पास, थाना वैशाली नगर
IMPORTANT
FAKE NEWS ALERT…
“भिलाई TIMES” का लोगो यूज करके कुछ लोग निचे दिए गए डिजाइन को वायरल कर रहे हैं, ये पोस्ट हमारा नहीं है…जिसने भी ये डिजाइन बनाया है, उसके खिलाफ पुलिस में कंप्लेन कर दिया गया है… आप सभी से अनुरोध है की कृपया ऐसे किसी भी फ़र्ज़ी डिजाईन को शेयर न करें।
धन्यवाद
“भिलाई TIMES”
मैनेजमेंट