CG – सरपंच सहित 4 लोगों की मौत: रिवर्स करने के दौरान कार खदान में गिरी… 15 साल की लड़की ने तैरकर बचाई जान

सारंगढ़-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। मृतक में एक सरपंच भी शामिल है। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक कार पानी से भरे खदान में गिर गई। हादसे में किसी तरह एक लड़की तैरकर बाहर आने में कामयाब रही, जबकि चार लोग अंदर ही डूब गए। डूबे 4 लोगों में एक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है, जबकि 3 की तलाश रेस्क्यू टीम कर रही है।

हादसे में अकेली बची लड़की को मामूली चोट आई है। उसके मुताबिक कार से 5 लोग ओडिशा से टिमरलगा गांव लौट रहे थे। तभी गांव से पहले खदान के पास शौच जाने के लिए कार को रिवर्स करने के दौरान गाड़ी नीचे पानी से भरे खदान में जा गिरी। इस हादसे में लड़की तैरकर बाहर निकल आई। राहगीरों की मदद से हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने 1 शव बरामद कर लिया है। पुलिस गोताखोरों की मदद से बाकी लोगों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि टीमरलगा के सरपंच महेंद्र पटेल अपने माता-पिता, पत्नी और 15 वर्षीय बेटी के साथ ओडिशा से लौट रहे थे। तभी ये हादसा हो गया।

Exit mobile version