छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के लिए Good News: DA में 4% बढ़ोतरी को मिली मंजूरी… इलेक्शन कमिशन ने दिया परमिशन, 5 लाख से अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलेगा सीधा लाभ; देखिए लेटर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़ है। दरहसल राज्य के कर्मचारियों के DA यानि की महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है। DA बढ़ोतरी को लेकर इलेक्शन कमीशन ने बुधवार को स्वीकृति दे दी है। चुनाव आयोग से परमिशन मिलने के बाद प्रदेश के करीब 5 लाख अधिकारियों और कर्मचारियों व पेंशनधारियों को इसका फायदा पहुंचेगा। आपको बता दें, प्रदेश में कई कर्मचारी संगठन लगातार DA में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि केंद्र के बराबर उन्हें महंगाई भत्ता मिलना चाहिए। अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 46 प्रतिशत DA मिल रहा है, जबकि राज्य कर्मचारियों का DA 42 प्रतिशत ही है।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी का जताया आभार

भारत निर्वाचन आयोग ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है अब इसके लिए सरकार के आदेश जारी करने के बाद राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को 4 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ डीए मिलेगा। बता दें कि फिलाहल छत्तीसगढ़ में 42 प्रतिशत डीए मिल रहा है जबकि, केंद्र सरकार में 46 प्रतिशत मिलता है इस निर्णय के बाद अब केंद्र सरकार की तरह ही राज्य सरकार द्वारा मिलने वाला डीए भी 46 प्रतिशत हो जायेगा। इसे लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर अपने पुराने पोस्ट को शेयर करते हुए तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी का धन्यवाद करते हुए लिखा कि “माननीय @CEOChhattisgarh आपका बहुत आभार और धन्यवाद कि आपने हमारे छत्तीसगढ़ के अधिकारियों व कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखकर यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। महंगाई भत्ते में वृद्धि से अब प्रशासन की सेवा में समर्पित सभी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी, आप सभी को बहुत शुभकामनाएँ।”

Exit mobile version