भिलाई। लोकल पैसेंजर में सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज़ है। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी बेहतर यात्रा सुविधा हेतु गाड़ियों का परिचालन दुबारा शुरू किया जा रहा है। रेलवे प्रसाशन के मुताबिक सभी गाड़ियों को योजनाबद्ध तरीके से प्रारम्भ किया जा रहा है । इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मण्डल से चलने वाली 4 मेमू पैसेंजर स्पेशल गाड़ियो का परिचालन दिनांक 24 अप्रैल 2023 से फिर प्रारम्भ किया जा रहा है। इन गाड़ियो का परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा।

ये गाड़ियां होंगी फिर से शुरू :-
- 08711/08712 डोंगरगढ़-गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल।
- 08713/08716 गोंदिया–इतवारी–गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल।
- 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल।
- 08729/08730 रायपुर-डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल।

चार घंटे का पावर ब्लॉक
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के नागपुर-दुर्ग सेक्शन में 18 अप्रैल को चार घण्टे का पावर ब्लॉक लिया गया था। 4 घंटे लिए गए इस ब्लॉक कारण कई ट्रेनों को देरी से रवाना किया या। इसके चलते यात्रियों का भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। ब्लाक के चलते इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस एवं 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस को 1 घंटे देरी से रवाना हुई।

21 अप्रैल को भी लिया जाएगा मेगा ब्लॉक
यह मेगा ब्लॉक आगामी 21 अप्रैल को भी लिया जाएगा। रेलवे ने इसकी जानकारी पहले से जारी कर दी है। रेलवे के मुताबिक इस ब्लाक के चलते 21 अप्रैल को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस एवं 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस डोगरगढ़ एवं गोंदिया के बीच 40 मिनिट देरी से चलाया जा सकता है।


