भिलाई। दो दिन पहले भगवान काशी विश्वनाथ के दर्शन कर लौट रहे परिवार की सड़क दुर्घटना में वाराणासी में 4 लोगो की मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही इस्पात नगरी में मातम पसर गया।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना में एचएससीएल से सेवानिवृत्त कर्मी भिलाई नगर निवासी हलधर प्रसाद सिंह के पुत्र 45 वर्षीय माइनिंग इंजीनियर पुत्र राकेश सिंह, बहु वंदना सिंह 35 वर्ष, चंद्रवती बिसेन 65 वर्ष की घटना में मौत होना बताया गया है। वही अनविका सिंह 11 वर्ष गंभीर रूप से घायल थी। उसे अस्पताल ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
रविशंकर सिंह अपनी कार सीजी 07 एमए 6309 से वाराणसी गए हुए थे। गिरवा थाना क्षेत्र के ग्राम राधास्वामी सत्संग आश्रम के पास कार से घर वापसी के दौरान चालक इंजीनियर राकेश को झपकी आने से घटना होना बताया जा रहा है। राकेश को झपकी आने के बाद कार नेशनल हाइवे झांसी-मिर्जापुर के पास पेड़ से जोरदार टकरा गई।
जिससे हादसे में इंजीनियर स्टेरिंग में बुरी तरह फंस गया और पीछे बैठे सभी लोग कार में दबे हुए थे। आसपास के लोगो की मदद से कार को काटकर अलग करने के बाद ही सभी को बाहर निकाला गया।
छत्तीसगढ़ सहस्त्र पुलिस बल के दिवंगत उपनिरीक्षक नरसिंह बिसरे की बड़ी बेटी मृतका वंदना सिंह है। हादसे में बिसरे की धर्म पत्नी चंद्रावती बिसरे 65 साल की भी मौत हो गई है। राकेश के माता-पित शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के पास कॉलोनी में निवासरत हैं। मृतक माइनिंग इंजीनियर पुत्र राकेश सिंह अपने परिवार के साथ 20 वर्षो से एमपी के छतरपुर सटर्ड रोड, मुहल्ला ग्रीन एवेन्यू में रहता था।