भिलाई। शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत “मोर मकान-मोर आस” के तहत 02 कमरों का पक्का मकान, किराये पर रहने वाले हितग्राहियों के प्रारंभ की जा रही है। नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा द्वारा इस योजना का लाभ झुग्गी क्षेत्र अथवा अन्य क्षेत्रो में किराये पर रहने वाले परिवारों को मिल सके। इसके लिए आगामी अप्रैल माह की 04 तारीख से अप्रैल 20 तारीख तक कार्यालयीन समय में आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन शुल्क 100.00 रू0 प्रति आवेदन निर्धारित है।
“मोर मकान मोर आस” योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता की शर्तों में 31 अगस्त 2015 के पूर्व से निकाय क्षेत्र में किराये पर निवासरत होने संबंधी किरायानामा, मतदाता सूची में नाम, निवास प्रमाण पत्र, परिवार का आय 3.00 लाख रुपए से कम हो, इसके लिए वेतन प्रमाण पत्र, अथवा राशन कार्ड अथवा सक्षम राजस्व अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र, देश के किसी भी स्थान पर पक्का मकान आवास नहीं होने का शपथ-पत्र, मूल निवासी प्रमाण-पत्र प्रमुख है।
सभी वांछित दस्तावेज सहित आवेदन किया जाना अनिवार्य है। आवेदन पत्रों की जांच के उपरांत पात्र हितग्राहियों को लॉटरी के माध्यम से आवास आवंटित किया जायेगा। महापौर निर्मल कोसरे, सभापति कृष्णा चन्द्राकर एवं आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर ने नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा क्षेत्र में ऐसे रहवासी जिनके पास स्वयं का मकान नहीं है और किराये पर निवासरत है, से आवेदन करने की अपील की है।