किराये में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए…सरकार देने वाली है पक्का मकान, भिलाई-चरोदा निगम में 20 तक कर सकते हैं आवेदन

भिलाई। शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत “मोर मकान-मोर आस” के तहत 02 कमरों का पक्का मकान, किराये पर रहने वाले हितग्राहियों के प्रारंभ की जा रही है। नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा द्वारा इस योजना का लाभ झुग्गी क्षेत्र अथवा अन्य क्षेत्रो में किराये पर रहने वाले परिवारों को मिल सके। इसके लिए आगामी अप्रैल माह की 04 तारीख से अप्रैल 20 तारीख तक कार्यालयीन समय में आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन शुल्क 100.00 रू0 प्रति आवेदन निर्धारित है।

“मोर मकान मोर आस” योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता की शर्तों में 31 अगस्त 2015 के पूर्व से निकाय क्षेत्र में किराये पर निवासरत होने संबंधी किरायानामा, मतदाता सूची में नाम, निवास प्रमाण पत्र, परिवार का आय 3.00 लाख रुपए से कम हो, इसके लिए वेतन प्रमाण पत्र, अथवा राशन कार्ड अथवा सक्षम राजस्व अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र, देश के किसी भी स्थान पर पक्का मकान आवास नहीं होने का शपथ-पत्र, मूल निवासी प्रमाण-पत्र प्रमुख है।

सभी वांछित दस्तावेज सहित आवेदन किया जाना अनिवार्य है। आवेदन पत्रों की जांच के उपरांत पात्र हितग्राहियों को लॉटरी के माध्यम से आवास आवंटित किया जायेगा। महापौर निर्मल कोसरे, सभापति कृष्णा चन्द्राकर एवं आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर ने नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा क्षेत्र में ऐसे रहवासी जिनके पास स्वयं का मकान नहीं है और किराये पर निवासरत है, से आवेदन करने की अपील की है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई निगम में अनियमितता को लेकर नेता प्रतिपक्ष और...

भिलाई। नगर पालिका निगम भिलाई के नेता प्रतिपक्ष व उप नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में पार्षदों ने छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव से...

तीजा-पोरा पर सजा CM हाउस: पारंपरिक नंदिया-बइला और खिलौनों...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपरा हरेली पर्व मनाने के बाद अब विष्णु भैया का घर यानी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का मुख्यमंत्री निवास तीजा-पोरा...

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मिलेगा मदद: डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय के स्टूडेंट्स को CGPSC और...

भिलाई। डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई-3 के इतिहास विभाग के कमुन वर्मा के द्वारा गुरुवार को छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा एवं व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, द्वारा आयोजित चयन व प्रतियोगी  परीक्षाओं कीतैयारी करने के इच्छुक विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान के विषय विशेषज्ञ के माध्यम से 60 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण काशुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रीना मजूमदार के द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने  छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही उन्होंने आगामी विभिन्न परीक्षाओ के लिएअग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की । इस प्रशिक्षण के समन्वयक कमुन वर्मा ने बताया की छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली विभिन्नप्रतियोगी परीक्षाओं में छत्तीसगढ़ से लगभग 50प्रतिशत प्रश्न आते है अतः इसका अध्यायवार विस्तार से अध्ययन करना चाहिएइसकार्यक्रम में उपस्थित  वरिष्ठ प्राध्यापक रेणु वर्मा ने छात्र -छात्रों को बताया कि पूर्व में इतिहास विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क  कोचिंग से स्टूडेंट्स लाभान्वित हुए है  इस कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग के श्रीमती वर्षा सूर्यवंशी द्वारा किया गया।

पोस्टमार्टम हाउस में मुर्दों के बीच अय्याशी: मुर्दाघर में...

डेस्क। पोस्टमॉर्टम हाउस (Postmortem House)। नाम सुनकर ही डर लगने लगता है। किसी भी आम इंसान से अगर कहो कि वो पोस्टमॉर्टम हाउस में...

ट्रेंडिंग