छत्तीसगढ़ मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश के 45 खिलाडी, 3 कोच- अमित तिवारी,करण साहू, गुलशन वर्मा, 4 राष्ट्रिय ऑफिशियल – नितिन सिंह, नीरज, अनुराग स्वर्णकार, मिलन पटेल सहित 1 टीम डॉक्टर, डॉक्टर दिव्या खरे, M.M.A राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चयनित हुए। 53 लोगो की टीम 16 मई को राजधानी रायपुर से रवाना होगी।

प्रतियोगिता का आयोजन, उत्तर प्रदेश मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के द्वारा, लखनऊ चौक स्टेडियम में, दिनांक 18 से 21 मई तक किया जा रहा है। यह आयोजन उत्तर् प्रदेश मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ,उप मुख्य मंत्री- उत्तर प्रदेश एवम उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष ब्रिजेश पाथक के मार्गदर्शन में संपन्न होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में देश के 32 राज्यों और केन्द्रिय शाषित प्रदेशों से आए सर्वोच्च 400 खिलाडी यूथ, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में भाग लेंगे।

आगामी 2023 की विश्व एवम एशियन एमएमए प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने जाएंगे।यह प्रतियोगिता एम एम ए इंडिया राष्ट्रीय संघ के अध्यक्ष्य शरीफ बापू जी की निगरानी में होगी।

अपनी पूरी तैयारी के साथ नए खिलाडी और अप्ने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ छत्तीसगढ़ की टीम मैदान मे उतरने वाली है। हाल ही में हुई राज्य स्तरीय एम एम ए प्रतियोगिता में अलग-अलग जिलों से आए खिलाड़ियों में से 16 जिलों के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में जीत हासिल कर अपनी जगह स्टेट टीम मे बनाई है।

छत्तीसगढ़ टीम के कोच नितिन सिंह ने बताया की खिलाड़ियों ने दिन रात मेहनत कर तैयारी की और इस बार छत्तीसगढ़ एम एम ए की टीम सर्वश्रेष्ट टीम का ख़िताब लेकर वापस आएगी। टीम की डाक्टर डा.दिव्या नितिन सिंह ने बताया की सभी खिलाड़ी न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक तौर पर भी तैयार है। हम गर्मियों को ध्यान मे रखते हुए पूरी तैयारी से जारहे है। सभी खिलाड़ियों का मैडिकल परीक्षण होचुका है और सभी खिलाड़ी अपने-अपने वजन मे आ चुके हैँ।

लखनऊ मे होने जा रही इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे सबकी नज़र ओवरआल विजेता टीम होने के साथ-साथ, इस बार एम एम ए इंडिया के अवार्ड्स पर भी टिकी होगी।भारतीय एमएमए के इतिहास में पहली बार होने जारहे इस अवार्ड शो में छत्तीसगढ़ राज्य की भी दावेदारी रहेगी। प्रीति झंगियानी- बॉलीवुड अभिनेत्री एवं महिला कमीशन की अध्यक्ष, भी इस प्रतियोगिता मे उपस्थित रहेंगी।

छत्तीसगढ़ मिक्स मार्शल आर्ट के संरक्षक देवेंद्र यादव, एम एल ए भिलाई, अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी, सचिव नितिन सिंह , कोषाध्यक्ष डॉक्टर दिव्या नितिन सिंह तथा समस्त पदाधिकारियों ने टीम को अपनी शुभकामनाएं दी।

