भिलाई में 5 दिवसीय देवांगन पुराण कथा का आयोजन: पहले दिन महिलाओं ने गेड़ी नृत्य के साथ निकाली कलश यात्रा

भिलाई। भिलाई के कोहका में देवांगन समाज के द्वारा माता परमेश्वरि मंदिर में देवांगन पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत 1 फ़रवरी से हो चुकी है। 5 फ़रवरी को इसका समापन किया जाएगा। इस पुराण कथा के कथा वाचक पंडित संतोष राव जी (खरोरा वाले) है।

पहले दिन विशेष शोभायात्रा में महिलाओं के कलश एवं गेड़ी नृत्य के साथ यात्रा बहुत ही शोभायमान थी। इस यात्रा में अनेक लोग शामिल हुए प्रथम दिवस में माता की मूर्ति स्थापना के पश्चात माता परमेश्वरी की कथा से अनेक लोगों ने इसका लाभ उठाया।

इस पांच दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिवस 5 फरवरी को माता परमेश्वरी महोत्सव मनाया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम युवक युवती परिचय सम्मेलन ,प्रतिभाओं का सम्मान व अन्य कार्यक्रम होगा। देवांगन समाज ने श्रदालुओं से मां परमेश्वरी की महिमा तथा जाति गोष्ट की उत्पत्ति को जानने एवं समझने हेतु उक्त ज्ञान यज्ञ में पधार कर माता परमेश्वरी के आशीर्वाद का लाभ प्राप्त करने का निवेदन किया गया है।

अध्यक्ष /सचिव
देवांगन समाज को कोहका, भिलाई
सूरज देवांगन
मुकेश देवांगन संरक्षक
कौशल देवांगन
महिला प्रमुख अध्यक्ष
सीमा देवांगन
रीना देवांगन
करुणा देवांगन
तारा देवांगन, शैलेंद्र दीवाना

Exit mobile version