CG – शर्मनाक मामला: 5 महीने प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को खिलाई अबॉर्शन की गोली… फिर अस्पताल में तड़पता छोड़ भागा बॉयफ्रेंड, हो गई मौत… मां बोली- प्रेमी ने मारपीट कर गोली खिलाई

5 month pregnant girlfriend was given abortion pill

क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक युवती की मौत हो गई. वह 5 महीने की प्रेग्नेंट थी और उसे उसके बॉयफ्रेंड ने अबॉर्शन की दवाई खिला दी थी. इसके बाद युवती की तबीयत खराब हो गई. उसका बॉयफ्रेंड उसे अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां युवती की हालत और ज्यादा बिगड़ती जा रही थी. ऐसे में युवती का बॉयफ्रेंड उसे अस्पताल में तड़पता छोड़कर भाग गया, जिसके बाद युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई.

युवती की उम्र 22 साल थी, जो मायापुर की रहने वाली थी. उसका उसी के मोहल्ले के रहने वाले एक लड़के गोलू से पिछले 5 साल से अफेयर चल रहा था. दोनों के अफेयर के बारे में लड़की के घर वाले को पता था. लड़की अक्सर अपने बॉयफ्रेंड गोलू के साथ स्टेटस पर फोटोज भी लगाती थी. युवती के पिता की बहुत पहले मौत हो चुकी है. वह अपनी बहन और मां के साथ रहती थी.

गोलू अपने मामा और गर्लफ्रेंड की छोटी बहन के साथ उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गया था, लेकिन जब उसने देखा कि गर्लफ्रेंड की हालत ज्यादा बिगड़ रही है और हालात काबू में नहीं हैं तो उसका मामा और वह दोनों अस्पताल से भाग गए और लड़की के साथ सिर्फ उसकी छोटी बहन बची थी. लड़की की मां ने गोलू पर आरोप लगाया कि गोलू उससे शादी भी नहीं करना चाहता था. इसलिए उसने अपने मामा के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट भी की थी और उसे गोली खिला दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई.

मृतका की मां ने बताया कि लड़की के कई रिश्ते आ चुके थे, लेकिन वह हर बार हर रिश्ते के लिए यही कहती थी कि उसे अभी शादी नहीं करनी है. मां ने लड़की के बॉयफ्रेंड पर आरोप लगाते हुए कहा कि लड़की प्रेग्नेंट थी, लेकिन फिर भी गोलू उससे शादी करने के लिए तैयार नहीं हो रहा था. गोलू और उसके मामा ने मिलकर जबरदस्ती लड़की को अबॉर्शन की गोली खिला दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई.

अब मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सरगुजा एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ने इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि मृतका की मां ने इस मामले में केस दर्ज कराया है. उनका बयान दर्ज कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

घर के सामने गाली-गलौज करने से मना किया तो...

दुर्ग। दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र में सोमवार को कुछ लोगों ने छोटी सी बात पर जान से मारने के नियत से धारदार चाकू...

CBSE 12वीं परिणाम घोषित: माइलस्टोन की अविषा और दिव्यांश...

भिलाई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 12वीं (AISSCE) के परीक्षा परिणाम घोषित किए। परिणामों में माइलस्टोन के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन...

छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार का तीसरा चरण जारी: वैशाली...

भिलाई नगर। सुशासन तिहार के अंतिम चरण का शिविर आज वैशाली नगर विधानसभा के लोकांगन परिसर में सम्पन्न हुआ जिसमें लगभग डेढ़ सौ से...

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हितग्राहियों से की...

रायपुर। “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम के तहत आज अम्बिकापुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं...

ट्रेंडिंग