5 जवान शहीद: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ा हादसा… खाई में गिरा सेना का वाहन… पांच जवान शहीद, कई लापता

डेस्क। जम्मू कश्मीर के पुंछ में बड़ा हादसा हो गया है। मंगलवार शाम को सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया। हादसे में पांच सैनिक शहीद हो गये हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना घरोआ इलाके में उस समय हुई जब सेना का एक वाहन बनोई जिला जा रहा था। सेना के अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल ने पांच शव बरामद कर लिए हैं। बता दें सेना का वाहन करीब 300 से 350 फुट गहरी खाई में गिर गया था।

हादसे के वक्त गाड़ी में 18 जवान सवार थे। इनमें से 5 की मौत हो गई। वहीं, 10 घायल हैं। 4 की हालत गंभीर है। 3 लापता जवानों की तलाश जारी है। सभी जवान शाम को लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बलनोई इलाके में घोड़ा पोस्ट के पास ड्राइवर के संतुलन खोने की वजह से वैन खाई में गिर गई। सभी जवान 11 मराठा रेजिमेंट के बताए जा रहे हैं।

इधर, हादसे की सूचना मिलते ही सेना की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। घायल जवानों को आसपास के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

Exit mobile version