दुर्ग से ओडिशा जा रही पिकअप गाड़ी में मिला आधा करोड़ रूपए कैश: आलू के बोरियों के बीच छुपा था 50 लाख नगद… रायपुर पुलिस ने नाकेबंदी में पकड़ा

रायपुर, दुर्ग। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दुर्ग से ओडिशा जा रहे एक पिकअप (OD 02 CF 5591) वाहन से 50 लाख रुपए नगद जब्त किया है। चालाक के पास पैसों से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज न होने से 102 सीआरपीसी के तहत पैसों को जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि, कॅश आलू की बोरियों के बीच कार्टन में छिपा कर रखा गया था। पुलिस आरंग थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान आरोपी पिकअप ड्राइवर पैसों के साथ पकड़ा गया। दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही चेकिंग के दौरान महासमुंद तिराहे के पास आलू से भरी पिकअप गाड़ी को रोका गया। गाड़ी ओडिशा नंबर से रजिस्टर्ड थी, जिसे ओडिशा के ढेंकानाल का रहने वाला प्रताप प्रधान चला रहा था।

पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह दुर्ग से आलू लेकर ओडिशा जा रहा है। इन आलू की बोरियों को हटाकर देखा गया तो नीचे की तरफ एक कार्टन रखा हुआ था। कार्टन की जांच में 50 लाख रुपए कैश मिले। पैसों को देखे पुलिस भी हैरान रह गई। पूछताछ में ड्राइवर प्रताप प्रधान ने पुलिस से कहा कि वह इस रकम के बारे में नहीं जानता है कि ये किसका है। जिसके बाद पुलिस अब गाड़ी में लोड सामान और गाड़ी मालिक का पता लगा रही है। साथ ही पुलिस ने इन रुपयों को इनकम टैक्स विभाग को हैंडओवर कर दिया है।

दरअसल, रायपुर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर गौरव सिंह और SSP रायपुर संतोष सिंह कानून और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए चेकिंग अभियान चला रहे हैं। इस अभियान में चेक पोस्ट और एसएसटी, फ्लाइंग स्क्वॉड के जरिए राज्य और जिले से बाहर आने-जाने वाले वाहनों पर सतत निगरानी के निर्देश हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर के साथ उक्त कार्यवाही में टीआई आरंग सत्येंद्र श्याम, प्रधान आरक्षक ऋषि पटेल, गिरधर प्रजापति एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Exit mobile version