रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले क्रिकेट मैच की टिकटों की ब्लैकमेलिंग करते 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। मैच के पहले कहीं 500 की टिकट 2500 में तो 1250 की टिकट 5000-8000 में बिकती दिखी। इधर शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में आयोजित होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैण्ड एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी पर रायपुर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। SSP प्रशांत अग्रवाल ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एडिश्नल एसपी अभिषेक माहेश्वरी को कार्रवाई के निर्देश दिये।

जानकारी के मुताबिक आरोपियों के कब्जे से 66 नग टिकट भी पुलिस ने जब्त की है। 4-5 अलग-अलग जगहों से पुलिस ने इन टिकट दलालों को पकड़ा है। कटोरा तालाब पास टिकटों की कालाबाजारी करते कुरूद धमतरी निवासी राहुल वारयानी एवं आकाश वारयानी को पकड़कर उनके कब्जे से 25 नग टिकट तथा टिकरापारा क्षेत्र के पचपेढ़ी नाका पास टिकटों की कालाबाजारी करते रायपुर निवासी तनमय जैन एवं अमनदीप सिंह को पकड़कर उनके कब्जे से 19 नग टिकट जब्त कर चारों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। ये सभी कारोबारी घरानों से ताल्लुक रखने वाले युवक हैं।

गंज क्षेत्र के अलग – अलग स्थानों में टिकटों की कालाबाजारी करते 5 लोगों को पकड़कर उनके पास से 22 टिकट जब्त की गई। कुल 9 बदमाशों के पास से 66 टिकट मिलने की बात पुलिस ने कही है। इस कार्रवाई में रोहित कुमार,अब्दुल सलाम,आदित्य श्रीवास्तव,अशोक दुबे,अभिषेक सिंह नाम के युवक पकड़े गए हैं।

