“रेड्डी अन्ना” के गुर्गे धरे गये; Online सट्टा के खिलाफ दुर्ग पुलिस की लगातार तीसरे दिन ताबड़तोड़ कार्रवाई… विशाखापट्टनम से 6 गुर्गों को पुलिस ने पकड़ा

दुर्ग। ऑनलाईन सट्टा ऐप के खिलाफ दुर्ग पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। लगातार तीसरे दिन पुलिस ने पैनल ध्वस्त किया है। मिली जानकारों के अनुसार, मधुरवाड़ा विशाखापट्टनम क्षेत्र में रेड्डी अन्ना बुक-186 नाम के ब्रांच का संचालन हो रहा था। पुलिस ने बताया कि, महादेव बुक से जुड़े अन्य मोबाईल नंबरों का भी खुलासा हुआ है। प्राप्त बैंक खातों एवं मोबाईल नंबरों के जाँच के बाद कई खुलासे होंगे। कई बैंक खातों के माध्यम से सट्टे के पैसे का लेने-देन किया जा रहा था। पुलिस ने 6 आरोपियों को अरेस्ट किया है। इनके कब्जे से 1 लेपटॉप, 10 मोबाईल, 3 एटीएम कार्ड, 3 चेकबुक, 1 वाई-फाई राऊटर एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए गए है। इसके पहले 24 जून 2023 को थाना जामुल क्षेत्रांतर्गत ऑन-लाईन सट्टा का संचालन कर रहे 5 आरोपियों को पकड़ा गया था। आरोपियों के पास से बिलासपुर जिले में उनका एक अन्य ब्रांच संचालित होने की जानकारी प्राप्त हुई थी।

कल 7 आरोप हुए थे अरेस्ट
आपको बता दें, बीते दिन दुर्ग पुलिस ने बिलासपुर पुलिस के साथ मिलकर बिलासपुर में दो ऑनलाईन सट्टा पैनल को ध्वस्त किया था। पुलिस ने यहां से 7 आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस के अनुसार, बिलासपुर जिले के राजकिशोर नगर क्षेत्र में महादेव बुक-128 एवं रेड्डी बुक-421 नाम के ब्रांच में 2 पैनल का संचालन हो रहा था। पुलिस ने बताया कि, विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से सट्टे के पैसे का लेने-देन किया जा रहा था। सातों आरोपियों के कब्जे से 4 लेपटॉप, 23 मोबाईल, एटीएम कार्ड, चेकबुक एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए गए है।

दुर्ग पुलिस ने अपने प्रेस नोट में बताया कि, दुर्ग जिले में ऑनलाईन सट्टा ऐप महादेव बुक द्वारा चलने की सूचना मिलने पर दुर्ग SP शलभ सिन्हा (IPS) ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में टीम द्वारा महादेव आई.डी. ऐप के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे, पूर्व में एण्टी क्राईम सायबर युनिट एवं थाना पुरानी भिलाई की संयुक्त टीम के द्वारा ऑनलाईन सट्टा कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी।

उक्त कार्यवाही के दौरान ऑनलाईन सट्टा महादेव ऐप से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया गया था, इसी क्रम में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट व थाने की टीम को पुरानी भिलाई में भिलाई के व्यक्तियों द्वारा विशाखापट्टनम में ठिकाना बनाकर ऑन-लाईन सट्टा महादेव एप्प के संचालन की सूचना प्राप्त हुई, उक्त सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (सायबर) प्रभात कुमार (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा (रा. पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी ) आशीष बंछोर (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा मुताबिक सूचना के आधार पर विशाखापट्टनम भेजकर मिथिलापुर कॉलोनी मधुरवाड़ा स्थित एक किराये के मकान में दबिश दी।

ऑन-लाईन सट्टा रेड्डी अन्ना ब्रांच का संचालन कर रहे 6 आरोपियों को पकड़ा गया उक्त ब्रांच के आरोपियों के कब्जे से 1 लेपटॉप, 10 एंड्राइड मोबाईल फोन, 3 एटीएम कार्ड, 3 चेकबुक, 1 वाई-फाई राऊटर एवं ऑन-लाइन सट्टा के हिसाब-किताब से संबंधित दस्तावेज जप्त किया गया जो कि ऑन लाईन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था। हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही थाना पुरानी भिलाई से की जा रही है। उक्त कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि शमित मिश्रा, आरक्षक प्रदीप सिंह ठाकुर, जगजीत सिंह, अरविंद मिश्रा, राकेश अन्ना, केशव साहू, विक्रान्त कुमार एवं चाना पुरानी भिलाई से उनि एल. आर. ध्रुव, प्र. आर. राजेश साहू की सराहनीय भूमिका रही।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार :-

  • पिंटू राय, उम्र 35 वर्ष, पता पुरानी भिलाई
  • प्रशांत कोरी, उम्र 23 वर्ष, रिसाली भिलाई
  • विकास कुमार साहू, उम्र 24 वर्ष, रूआबांधा भिलाई
  • सौरभ जायसवाल, उम्र 23 वर्ष, पावर हाऊस मिलाई
  • रोहित रोहरा, उम्र 22 वर्ष, कादम्बरी नगर दुर्ग
  • जगदीश कोनाताला, उम्र 32 वर्ष, अंकापल्ली विशाखापट्टनम

खबरें और भी हैं...
संबंधित

हेमा मालिनी पहुंची छत्तीसगढ़, रायगढ़ में आयोजित चक्रधर समरोह...

रायगढ़। सुप्रसिद्ध बॉलीवुड एक्ट्रेस, मशहूर नृत्यांगना और मथुरा से भाजपा की सांसद पद्मश्री हेमा मालिनी शनिवार को छत्तीसगढ़ पहुंची। यहां वे रायगढ़ में आयोजित...

CM साय ने चक्रधर समारोह का किया शुभारंभ: रायगढ़...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की संगीत एवं कलाधानी नगरी कहलाने वाली रायगढ़ में शनिवार को 39वें चक्रधर समारोह का भव्य एवं रंगारंग आगाज CM साय ने...

भिलाई में इलेक्ट्रिक सिटी बसों के लिए 7 करोड़...

भिलाई। भिलाई-दुर्ग वासियों को जल्द इलेक्ट्रिक सिटी बस की सौगातें मिलने वाली है। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के प्रयास से भिलाईवासियों को 50...

CM साय का रायगढ़ दौरा: प्रयास आवासीय स्कूल का...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायगढ़ जिले के गढ़उमरिया में शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय का विधिवत शुभारंभ करते हुए विद्यार्थियों को आह्वान...

ट्रेंडिंग