छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 6 महीने की मासूम बच्ची की मौत… मां को भी लगी गोली, दो जवान जख्मी, ASP वैभव बैंकर ने दी जानकारी

  • बीजापुर में नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़
  • क्रॉस फायरिंग में बच्ची की गोली लगने से मौत
  • बच्ची की मां और दो घायल जवान का इलाज जारी

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में एक 6 महीने की मासूम बच्ची की भेंट चढ़ गई। दरहसल सोमवार को क्रॉस फायरिंग में 6 महीने की बच्ची की गोली लगने की वजह से मौत हो गई है। पुलिस और नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ में यह क्रॉस फायरिंग हुई। वहीं बच्ची के मां के हाथ में भी गोली लगी है। मुठभेड़ में DRG के 2 जवान भी घायल हुए हैं। मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है।

तस्वीर में देखा जा सकता है की बच्ची की डेड बॉडी को अस्पताल ले जाया जा रहा है। दैनिक भास्कर डिजिटल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित परिवार की सहायता के लिए पुलिस बल के साथ ASP वैभव बैंकर (IPS) मौके पर पहुंचे हैं। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस का दावा है कि, मुठभेड़ में भैरमगढ़ एरिया कमेटी सचिव चंद्रन्ना समेत कुछ और नक्सलियों के घायल हुए हैं।

ASP वैभव बैंकर ने कहा कि, “शाम के 5 बजे के करीब पुलिस और नक्सली के बीच मुतवंडी के जंगलों में मुठभेड़ हुई। नक्सलियों की क्रॉस फायरिंग में गांव के एक नबालिग बच्चे की मौत होने की खबर मिली है। वहीं मां को भी गोली लगी जिसके बाद उसकी सहायता के लिए टीम भेजी गई और उसका इलाज कराया जा रहा है। मुठभेड़ के बाद इलाके में पुलिस का सर्चिंग अभियान भी जारी है।” हालांकि अभी तक ये नहीं पता चला है की गोलीबारी के बीच बच्ची और उसकी मां कैसे पहुंची।

Exit mobile version