रिसाली, दुर्ग। केंद्र सरकार की प्रमुख योजना उज्ज्वला योजना के तहत मरोदा टैंक के 60 महिलाओ को गैस वितरण किया गया। पार्षद विधि यादव ने बताया कि ये महिलाएं विगत कई वर्षो से गैस के लिए आवेदन कर रहे थे किंतु इनके आवेदन का कुछ निराकरण नहीं हो पा रहा था। इस पर पार्षद विधि यादव ने अपने वार्ड के महिलाओ को आश्वस्त किया था की छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आते ही आपके आवेदन का निराकरण होगा और भाजपा सरकार बनने के लगभग 2 महीने बाद वार्ड के 60 महिलाओ को गैस वितरण किया गया। पार्षद विधि यादव ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया। साथ ही आवदेन के निराकरण जल्द होने के लिए सांसद विजय बघेल और दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्रकार का भी आभार प्रकट किया।