रायपुर। छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग हो रही है। प्रदेश की सातों सीटों पर 67.91% मतदान हुआ है। ये आंकड़े वोटर टर्नआउट ऐप के द्वारा उपलब्ध कराए हैं। वोटिंग परसेंटेज बढ़ने की संभावना अभी भी है।

लोकसभा वार आंकड़े–
- कोरबा – 74.02 %
- जांजगीर-चांपा – 63.08 %
- दुर्ग – 67.91%
- बिलासपुर – 60.05 %
- रायगढ़ – 77.02 %
- रायपुर – 62.71 %
- सरगुजा – 74.59 %