CG में भीषण मुठभेड़: 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, दोनों तरफ से फायरिंग लगातार जारी

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुआ है। मुठभेड़ में अब तक 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। नक्सलियों के शवों के साथ बड़ी संख्या में ऑटोमेटिक हथियार बरामद किया गया है। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने घटना की पुष्टि की है। मुठभेड़ अभी भी चल रहा है। जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है।

अबूझमाड़ में 2 घंटे से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। मौके से ऑटोमेटिक वेपन्स बरामद किए गए हैं। एक दिन पहले नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले से जवानों को नक्सल ऑपरेशन पर भेजा गया था।

खबर अपडेट हो रहा है…

Exit mobile version