छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के 7 ऑफिसर बनेंगे IPS! 1 जून को दिल्ली में DPC की मीटिंग… 7 अधिकारियों का भारतीय पुलिस सेवा अवार्ड के लिए चयन; देखिये कौन-कौन है लिस्ट में शामिल?

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के 7 अफसर को आईपीएस अवार्ड से नवाज जा सकता है। इसका निर्णय देश की राजधानी दिल्ली में एक जून कोDPC की बैठक में लिया जाएगा।

इस लिस्ट में प्रफुल्ल ठाकुर, डीएस मारवी, मनोज खिलारी, रवि कुमार कूर्रे, सीडी टंडन, एसआर भगत समेत जेआर ठाकुर का नाम शामिल है जिसपर विचार किया जाएगा।

इस बैठक में छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिरीक्षक (DGP) अशोक जुनेजा, गृह सचिव मनोज पिंगुवा और एक यूपीएससी सदस्य शामिल होकर इन नामों पर विचार करेंगे।आपको बता दें ये सभी अफसर मौजूदा वक्त में एसपी स्तर के ही पदों पर पोस्टेड हैं।

Exit mobile version