दुर्ग में ब्राईट बेवरेज फैक्ट्री के 3 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज; महिला कर्मचारी की मौत का मामला… जाँच के बाद कंपनी की लापरवाही साबित; जानिए कौन-कौन बनाए गए अपराधी और क्या थी पूरी घटना…?

दुर्ग। दुर्ग के जामुल थाना क्षेत्र में फैक्ट्री के कंरट की चपेट में आने से मौत होने के मामले में पुलिस ने अब जांच के बाद अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने धारा 304 ए के तहत तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जामुल पुलिस ने बताया कि, ब्राईट बेवरेज में बाटलिंग से लेकर सर्विसिंग का काम करने वाली 18 वर्षीय आस्था कालोनी कुरुद निवासी अंजी भोई 11 जून 2022 की रात बाटलिंग अनलोडिंग कर ई-रिक्शा को चार्जिग करते समय कंरट की चपेट में आ गई।

जिसे उपचार के लिए सुपेला के शास्त्री अस्पताल ले जाया गया। जहां अंजी की मौत हो गई। पुलिस जांच में पाया कि अंजी से बिना ट्रेनिंग के काम कराया जा रहा था। जिसमें ब्राईट बेवरेज फैक्ट्री की लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने फैक्ट्री के आशीष कुमार, गुलाम सरवर, सौरभ कुमार भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनके द्वारा ही ब्राईट बेवरेज आरओ वाटर क्यूरी फायर पैकेजिंग ड्रिकिंग वाटर में अंजी से काम कराया जाता था।

Exit mobile version