दुर्ग शहर के पटरीपार क्षेत्रवासियों को मिली बेहतर सड़क की सौगात: MLA वोरा और मेयर बाकलीवाल ने किया सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन… डामरीकरण कार्य गुणवक्ता पूर्ण करने के दिए निर्देश

दुर्ग। दुर्ग शहर में पटरीपर अब रहवासियों को सफर करने के लिए अच्छे रोड मिलने वाले है। विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने मंगलवार को पटरीपार जवाहर नगर व शक्ति नगर वार्ड क्रमांक 17 कादम्बरी नगर में अशोक मिश्रा के मकान से तेज बहादुर और मित्तल के घर तक एवं वार्ड 18 में जवाहर नगर मेन रोड से गजेंद्र के घर तक और वार्ड 18 में इंडस्ट्रियल रोड चौड़ीकरण कार्यो के लिए रहवासियों के साथ मिलकर 71 लाख के सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया।

मंगलवार से सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य चल शुरू किया गया है।विधायक अरुण वोरा ने पटरीपार क्षेत्र का बीते दिनों सड़क का जायजा कर निरीक्षण किया गया था। क्षेत्रवासियों ने विधायक व महापौर को शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग के आयोग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा,लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी,संजय कोहले,दीपक साहू,शंकर ठाकुर,मनदीप सिंह भाटिया,पार्षद देवनारायण चन्द्राकर,श्रीमती निर्मला साहू,बृजलाल पटेल,एल्डरमेन राजेश शर्मा,अजय गुप्ता,देव सिन्हा,अजयमिश्रा,भुवाल,अनूप वर्मा,राज कुमार पाली,निखिल खिचड़िया,सहायक अभियंता संजय ठाकुर आदि मौजूद रहें।

भूमिपूजन के दौरान विधायक अरुण वोरा ने संबोधित करते हुए कहा कि विकास कार्यो से क्षेत्र में जलभराव और जर्जर सड़को की समस्या से निजात मिलेगी।विधायक ने कहा राज्य शासन शहर के लिए विभिन्न सड़को के निर्माण कार्य के लिए सरकार द्वारा स्वीकृति राशि प्रदान की गई है।उन्होंने ये भी कहा शहर क्षेत्र विकास के लिए पैसे की कमी बिल्कुल नही है। दुर्ग शहर के हर गली मोहल्ले में विकास कार्य हो रहा है और शेष बचे कार्यो को भी शीघ्र पूरा किया जाएगा।महापौर धीरज बाकलीवाल ने मौजूद अधिकारी व ठेकेदार को समय सीमा पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा अंतिम छोर तक विकास कार्यो की रफ्तार से दौड़ रही है।

Exit mobile version