दिल झकझोर देने वाला मामला: 108 में कॉल करने पर भी नहीं पहुंचा एम्बुलेंस… पिता की जिंदगी बचाने के लिए 3 किमी चला 7 साल का मासूम… ठेले में लेकर पहुंचा अस्पताल, जांच के आदेश जारी

7-year-old child walked 3 km to save his father’s life

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्था देखने को मिली है. एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिलने पर मरीज की पत्नी और 7 साल के मासूम बेटे ने पिता को हाथ ठेले पर लिटाकर 3 किलोमीटर पैदल चलकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.

मामला थाना कोतवाली कस्बे का है. वहां बलियरी इलाके के रहने वाले शाह परिवार में एक व्यक्ति की तबियत अचानक खराब हो गई. उसकी पत्नी और बेटे ने 108 एम्बुलेंस को कई बार कॉल किया लेकिन एम्बुलेंस नही पहुंची. इसके 20 मिनट बाद उसका 7 साल का मासूम बेटे और पत्नी ने उसे हाथ ठेले पर लिटाया और इलाज के लिए तीन किलोमीटर दूर स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचे.

इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. पैसे के अभाव और पिता की तकलीफ बढ़ती देखकर मासूम बेटा खुद ही हाथ ठेले पर पिता को लिटाकर अस्पताल की ओर चल पड़ा. वह तीन किलोमीटर ठेला धकेलते हुए अस्पताल पहुंचा.

यह देखकर रास्ते में किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल पर वीडियो कैद करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. इसके बाद अब अधिकारियों के हाथ-पांव फूल रहे हैं. आपको बता दें कि स्वास्थ्य महकमे को बेहतर बनाने के लिए सरकारे अनेक व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाती हैं. बैढ़न जिला अस्पताल की बात करें तो यहां पर स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है. इसके बावजूद डॉक्टरों एवं सीएमएचओ की उदासीनता की वजह से मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना उठाना पड़ रहा है. हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पूर्व में भी करीब ऐसी चार से पांच घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन उन दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है. इस पूरे मामले पर एडीएम डीपी बर्मन को जैसे ही जानकारी लगी तो तुरंत ही एडीएम ने एक टीम गठित कर कर दी है. जांच के उपरांत जो भी रिपोर्ट में आएगा उस पर ठोस कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

Exit mobile version