CG – 9वीं क्लास की छात्रा ने की आत्महत्या: मां ने कहा बर्तन धोने, नाराज छात्रा ने लगा ली फांसी

9वीं क्लास की छात्रा ने की आत्महत्या

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जहां पर एक छात्रा ने मामूली बहस की वजह से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मां से बर्तन धोने और को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने यह भयानक कदम उठा लिया।

छात्रा की खुदकुशी किए जाने की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतका का नाम कुमारी रॉबिन है जो कक्षा नवमीं की छात्रा थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनमा की कार्रवाई की गई और परिजनों का बयान लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version